निगम क्षेत्र की नौ योजनाओं का शिलान्यास
Advertisement
संताल मुहल्ले से मुख्य बाजार तक बनेगा ओवरब्रिज
निगम क्षेत्र की नौ योजनाओं का शिलान्यास देवघर : नगर निगम क्षेत्र की नौ योजनाओं का शिलान्यास रविवार को सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायण दास व संबंधित क्षेत्र के पार्षदों ने किया. सभी श्रावणी मेले से पहले बन कर कर तैयार हो जायेगा. इस अवसर सांसद ने संवेदक से गुणवत्ता व समय सीमा के अंदर […]
देवघर : नगर निगम क्षेत्र की नौ योजनाओं का शिलान्यास रविवार को सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायण दास व संबंधित क्षेत्र के पार्षदों ने किया. सभी श्रावणी मेले से पहले बन कर कर तैयार हो जायेगा. इस अवसर सांसद ने संवेदक से गुणवत्ता व समय सीमा के अंदर काम पूरा करने की हिदायत दी. इस अवसर पर पार्षद शैलजा देवी, सीइओ संजय कुमार सिंह, कमल झा, मंटू नरौने, बमबम झा, अमृत मिश्रा, रूपेश सिंह, राजू झा, देवता पांडेय, कुंदन कुमार, बंटी, पप्पू राउत, अजय पलिवार, वैदिक लाल खवाड़े, नीरज सिंह आदि मौजूद थे.
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
वार्ड नं 18 स्थित बम बम बाबा पथ से श्याम किशोर सिंह के आवास तक एवं अन्य स्थलों पर पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड एक में संथाली रेलवे ऊपरी पुल से चकाई रोड पुल तक पसीसी सड़क निर्माण, वार्ड दो में नरेंद्र देव भवन का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, वार्ड 10 में विभिन्न स्थलों सड़कों का निर्माण, वार्ड 19 में जलसार रोड में शौचालय सह कौशल विकास केंद्र निर्माण, वार्ड 18 में बमबम बाबा पथ से श्याम किशोर सिंह आवास तक सड़क, तिवारी चौक मंडल जी आवास से श्याम किशोर सिंह के घर व अन्य स्थलों पर पीसीसी निर्माण, वार्ड 24 में बैद्यनाथपुर में बदरुदीन अंसारी के घर से ब्लूमिंग वर्ड्स स्कूल तक आरसीसी नाली निर्माण, ठाढ़ीदुलमपुर से चित्तोलोढ़िया तक कालीकृत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement