ऑपल क्रिस्टल कामगार समूह के बैनर तले की आम सभा सह धरना प्रदर्शन
Advertisement
ला-ओपाला के गेट पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
ऑपल क्रिस्टल कामगार समूह के बैनर तले की आम सभा सह धरना प्रदर्शन कारखाने को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग नये यूनियन के पदाधिकारी मजदूरों को ले गये रसातल में मधुपुर : प्रखंड के गड़िया स्थित ला-ओपाला कारखाना गेट के समीप ऑपल क्रिस्टल कामगार समूह के बैनर तले मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता […]
कारखाने को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग
नये यूनियन के पदाधिकारी मजदूरों को ले गये रसातल में
मधुपुर : प्रखंड के गड़िया स्थित ला-ओपाला कारखाना गेट के समीप ऑपल क्रिस्टल कामगार समूह के बैनर तले मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आम सभा सह धरना प्रदर्शन किया गया. कामगारों ने महीनों से बंद पड़े कारखाने को अविलंब चालू करने के लिए जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर समूह के संयोजक आबुतालिब अंसारी ने कहा कि कारखाना प्रबंधन जल्द से जल्द उसे चालू करे. कहा कि मजदूर प्रबंधन को हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. कहा कि नये यूनियन के कामगारों को रसातल पर ले जाया गया है. कारखाना को बंद करा कर शहर की अर्थ व्यवस्था समेत मजदूरों की रोजी-रोटी को बंद करने का काम किया है.
कहा कि कारखाना चालू करवाने में श्रम मंत्री, उपायुक्त समेत श्रम विभाग से संपर्क कर सहयोग की गुहार की तरफ से की जायेगी. निकट भविष्य में सकारात्मक परिणाम होने की संभावना बन रही है. प्रबंधन द्वारा रमजान को देखते हुए मई माह का वेतन भुगतान किये जाने व ईद का बोनस 10 जून तक देने का वायदा किया गया है. मौके पर समूह के सह संयोजक राजू शर्मा, मो जमील, सुभान, अंसार अली, अनिल सिंह, सिराज, संजय मालो, विष्णु तिवारी, शमीम, एहसान समेत दर्जनों मजदूर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement