बैंक डकैती मामला . पुलिस के हाथ अबतक खाली
Advertisement
दो दर्जन लोगों से पूछताछ पुलिस को मिले अहम सुराग
बैंक डकैती मामला . पुलिस के हाथ अबतक खाली अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें कर रहीं छापेमारी शातिर सुनील के करीबी रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों से पूछताछ कर चुकी है पुलिस देवघर : बाइपास रोड पर बाजला चौक के समीप एसबीआइ पर्सनल बैंकिंग शाखा में हुई 16.87 लाख की डकैती मामले […]
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें कर रहीं छापेमारी
शातिर सुनील के करीबी रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों से पूछताछ कर चुकी है पुलिस
देवघर : बाइपास रोड पर बाजला चौक के समीप एसबीआइ पर्सनल बैंकिंग शाखा में हुई 16.87 लाख की डकैती मामले में पुलिस की अलग-अलग चार टीमें छापेमारी अभियान में जुटी हैं. इनमें से दो टीमें राज्य के बाहर जाकर छापेमारी कर रही हैं. वहीं दो टीमें स्थानीय स्तर पर छापेमारी कर रही है. मामले की मॉनीटरिंग खुद एसपी ए विजयालक्ष्मी कर रही हैं. सभी छापेमारी टीम से समन्वय स्थापित कर एसपी पल-पल की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रही हैं.
हालांकि पुलिस के हाथ खास सफलता नहीं लग सकी है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान होने का दावा कर रही है. उम्मीद है कि पुलिस को बहुत जल्द मामले में उपलब्धि हासिल हो जाये. घटना के बाद से अबतक सुनील दास के करीब दो दर्जन रिश्तेदार समेत करीबियों व जान-पहचान वालों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. पुलिस को घटना में काफी कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी विजयालक्ष्मी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चार विशेष टीमें छापेमारी में लगी हुई है. कई महत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं, किंतु जबतक अपराधी पकड़े नहीं जायेंगे कुछ बताना संभव नहीं है. उधर सूत्रों की मानें तो पुलिस ने घटना में सुनील दास के साथ शामिल पांच अपराधियों की भी पहचान कर ली है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देवघर पुलिस ने काफी दूर तक जाल फैला रखा है. स्थानीय स्तर पर पुलिस ने धनगोर समेत कोरियासा, मोहनपुर के सरासनी, नगर थाना के छतीसी, हिरना समेत जसीडीह के कई इलाकों में छापेमारी की है. छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ दीपक पांडेय कर रहे हैं, जबकि टीम में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, नगर इंस्पेक्टर टीएन झा शामिल हैं. वहीं दूसरी टीम में सदर इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआइ जयदीप टोप्पो, एसके पांडेय, कैलाश कुमार, एएसआइ बीके मंडल व अन्य सशस्त्र बल शामिल हैं. जानकारी हो कि गुरुवार को बैंक खुलते ही एसबीआइ पीबी शाखा में ग्राहक बनकर घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर 1687415 रुपये लूट लिये थे. मामले को लेकर शाखा प्रबंधक राजीव किशोर के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 366/17 भादवि की धारा 395, 120बी के तहत सुनील दास सहित अन्य चार-पांच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement