देवघर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार अनोखी पहल की है. इसके पीछे आयोग की मंशा है कि चुने गये प्रतिनिधि के साथ बहुसंख्यक मतदाताओं का वोट जुड़ा हो, जिससे लोकप्रिय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो सके और देश में जनतांत्रिक व्यवस्था कायम हो.
नागरिक सुविधाओं से लैस होंगे आदर्श बूथ
लोकसभा निर्वाचन, 2014 को वोटर फ्रेंडली बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श बूथों के गठन का निर्देश दिया. इसके तहत चुनाव के दौरान मतदान को उत्सव का रूप दिये जाने की बात कही गयी है.
उक्त आलोक में आदर्श बूथों पर सभी नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ मतदाताओं के स्वागत के लिए नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक तथा स्कूलों के छात्र तत्पर रहेंगे. बूथों को मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनरों से सजाया जायेगा. मतदान को अब तक एक जटिल प्रक्रिया मानते हुए मतदान कर्मी एवं मतदाता खौफ का अनुभव करते थे. इसलिए इस बार बूथों को वोटर फ्रेंडली बनाया जा रहा है.