Advertisement
सारठ में धारदार हथियार से सुबल की नृशंस हत्या
सारठ: सारठ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर सुबल सिंह नामक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी. मृतक सुबल की उम्र 55 वर्ष है. घटना की सूचना मिलते ही सारठ थाना प्रभारी डीएन राय व जेएसआइ ललन कुमार सदल-बल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर […]
सारठ: सारठ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर सुबल सिंह नामक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी. मृतक सुबल की उम्र 55 वर्ष है. घटना की सूचना मिलते ही सारठ थाना प्रभारी डीएन राय व जेएसआइ ललन कुमार सदल-बल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी शिवरानी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति हमेशा घर के बाहर ही रात को सोया करते थे. कल भी वे बाहर ही सोये. सुबह जब वह सो कर उठी, दरवाजा खोला तो देखा कि उसके पति खून से लथपथ पड़े हैं. यह देखते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी, रोने-बिलखने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे.
और पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना के कारण के संबंध में पूछे जाने पर शिवरानी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले उसके पति की किसी बात को लेकर कुछ लोगों से झड़प हुई थी.
भतीजे के बयान पर केस दर्ज : हत्या के मामले में सारठ पुलिस ने मृतक सुबल के भतीजे बांके बिहारी सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है. दर्ज एफआइआर में भतीजे ने लिखा है कि मृतक सुबल उनके चाचा हैं. वे अपनी पत्नी के साथ सारठ डुमरिया गांव में रहते थे. वे सामान्य किसान थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. शुक्रवार की सुबह उनकी चाची ने सूचना दी कि उनके चाचा की हत्या हो गयी है. इस मामले में पुलिस ने भतीजे के बयान पर अज्ञात पर कांड संख्या -81/2017 धारा 302 भादवि की तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
30 वर्षों से ननिहाल में रहता था सुबल : वहीं पूछताछ में पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चितरा थाना क्षेत्र के बनकनाली गांव का रहने वाला था, जो डुमरिया गांव में अपने ननिहाल में पिछले तीस वर्षों से सपरिवार रहता था. डुमरिया में उसे ननिहाल से संपत्ति मिली थी. इस गांव में सुबल का किसी से झगड़ा नहीं था. अचानक उसकी हत्या की खबर सुनकर गांव वाले स्तब्ध हैं. उधर, सुबल की हत्या को पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने दु:खद बताया है. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. वहीं पंचायत के मुखिया जयदेव मेहरा, भाजपा नेता मुकेश मिश्रा, पप्पू तिवारी समेत कईयों ने घटना पर दुख जताया है. घटना पर मृतक के पैतृक गांव वनकनाली से किशोरी सिंह, नवीन चंद्र सिंह,मनोज सिंह, श्रीकांत सिंह,जगदीश राय, दिलीप राय समेत कई डुमरिया पहुंचे औ दु:ख जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement