22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे मुहल्लों में नहीं बिछी पाइप लाइन, नाले भी नहीं

देवघर: बमबम बाबा रोड, मानसरोवर रोड, बीएन झा रोड, मिथिला विहार, गुमस्ता गली सर्कुलर रोड आदि जगहों को मिला कर वार्ड नंबर 18 बनाया गया है. इस वार्ड के मुहल्लों में पेयजल सहित नाली निर्माण नहीं होना व सफाई की व्यवस्था नहीं होने जैसी समस्या आम है. पूरे वार्ड क्षेत्र में 50 फीसदी जगहों पर […]

देवघर: बमबम बाबा रोड, मानसरोवर रोड, बीएन झा रोड, मिथिला विहार, गुमस्ता गली सर्कुलर रोड आदि जगहों को मिला कर वार्ड नंबर 18 बनाया गया है. इस वार्ड के मुहल्लों में पेयजल सहित नाली निर्माण नहीं होना व सफाई की व्यवस्था नहीं होने जैसी समस्या आम है. पूरे वार्ड क्षेत्र में 50 फीसदी जगहों पर ही पाइप लाइन बिछ पाया है.

वहीं नाली का निर्माण नहीं हाेने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. कहीं-कहीं तो नाले का पानी लोगों के घरों में घूस जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है.

क्या कहती हैं पार्षद
14वं वित्त आयोग की राशि से वार्ड में 20 हजार फीट सड़क का निर्माण हो रहा है. चार जून को सांसद इसका उदघाटन करेंगे. वहीं अलग से नाला व सड़क निर्माण के लिए निगम को लिखित रूप से दिया गया है. इसका टेंडर हो चुका है. वहीं जूडको के द्वारा वार्ड का सर्वे किया जा रहा है. जूडको कंपनी के द्वारा पूरे वार्ड में नाले का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. पानी के लिए निगम से पांच किलोमीटर पाइप लाइन का टेंडर पास हो गया है. जल्द काम शुरू हाे जायेगा.
शैलजा देवी ,वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 18

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें