कचुवाबांक पंचायत में प्रधानमंत्री आवास की प्रगति काफी धीमी रहने पर पंचायत सचिव मेहरूद्दीन अंसारी पर आरोप पत्र गठित कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. वहीं सेक डाटा का सोमवार तक सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. पंचायतों में 14 वें वित्त निधि की योजनाओं एवं मनेरगा में तेजी लाने को लेकर प्रत्येक मंगलवार को मुखिया, पंचायत सचिव व स्वयंसेवको के साथ बैठक कर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मंगलवार की बैठक में मुखिया का भाग लेना अनिवार्य होगा. डीबीटी एवं जॉब कार्ड सत्यापन को लेकर कई पंचायतों के रोजगार सेवकों को शोकॉज किया गया. वहीं निर्देश दिया कि रोजगार सेवकों के हड़ताल पर रहने के कारण मनरेगा योजना प्रभावित न हो इसके लिए रोजगार सेवकों को मनरेगा का प्रभार पंचायत सचिव को देने का निर्देश दिया. साथ ही जॉब कार्ड सत्यापन एवं डीबीटी को सही करने का दो दिन का समय दिया गया. वहीं डीडीसी ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि अपने-अपने पंचायत मुख्यालय में आवासन करना सुनिश्चत करें.
Advertisement
प्रखंड मुख्यालय में रहें पंचायत सेवक
सारठ: सारठ प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन मे डीडीसी जनमेजय ठाकुर ने पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास, मनेरगा एंव 14 वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम मे प्रधानमंत्री आवास में सारठ प्रखंड में काफी धीमी प्रगति को लेकर कई पंचायत सेवकों का फटकार लगायी. कचुवाबांक पंचायत में प्रधानमंत्री आवास की प्रगति काफी […]
सारठ: सारठ प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन मे डीडीसी जनमेजय ठाकुर ने पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास, मनेरगा एंव 14 वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम मे प्रधानमंत्री आवास में सारठ प्रखंड में काफी धीमी प्रगति को लेकर कई पंचायत सेवकों का फटकार लगायी.
इस पर बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने बताया कि सभी ने मुख्यालय में आवासन करने का प्रमाणपत्र जमा किया है. इस पर डीडीसी ने निर्देश दिया पंचायत सेवकों के द्वारा जमा किये गये आवासन संबधी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जिला स्तर पर एक टीम बनायी गयी है. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ निशा कुमारी सिंह, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, बीपीओ डेविट गुड़िया, एई मुकेश कुमार, जेई कार्यानंद शर्मा, महफूज आलम, गौतम कुमार, एनायत अकरम, सतेन्द्र कुमार,पंचायत सचिव सुबल मंडल, रामप्रसाद यादव, विश्वनाथ यादव, रोहीत कुमार, सुबोध राय, मोईन अंसारी, लक्ष्मी नारायण,श्र्रवण महतो, ह्रदय नारायण,सागर मंडल, कुशेश्वर सिंह,मो रफीक, सुरेश यादव, मनीष कुमार, मधुकर मेहरा समेत कई कर्मी मौजूद थे. प्रखंड मुख्यालय में बन रहे कार्यालय भवन में घटिया ईंटों का प्रयोग होने की शिकायत मिलने पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने बीडीओ को अभिंयता से जांच कराकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement