कार्यक्रम . गेड़िया शैक्षिक अंचल व नाला प्रखंड में समारोह का आयोजन
Advertisement
फुटबेड़िया जीरो ड्रॉप आउट घोषित
कार्यक्रम . गेड़िया शैक्षिक अंचल व नाला प्रखंड में समारोह का आयोजन जिले में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने की कवायद चल रही है. बिंदापाथर : गेड़िया शैक्षिक अंचल व नाला प्रखंड के फुटबेड़िया पंचायत को […]
जिले में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने की कवायद चल रही है.
बिंदापाथर : गेड़िया शैक्षिक अंचल व नाला प्रखंड के फुटबेड़िया पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट घोषित करने के लिए गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित पंचायत की मुखिया सोनामति हांसदा ने पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट घोषित किया. उन्होंने कहा पंचायत अंतर्गत 11 विद्यालय हैं. जहां छह से 14 आयु वर्ग के कुल 407 छात्र-छात्राएं हैं. उन सभी छात्र-छात्राओं का विभिन्न विद्यालयों में नामांकित करा लिया गया है. मुखिया ने शिक्षकों से कहा कि सरकारी विद्यालयों में सरकार हर तरह की सुविधाएं मुहैया करा रही है. अब शिक्षकों का दायित्व बनता है कि बच्चों को अच्छी तालिम मिले़
मौके पर सीआरपी नित्यानंद गोरांई ने कहा कि अब जरूरत है सभी बच्चे नियमित रूप स्कूल आयें. उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं आते हैं उसके अभिभावक से संपर्क करें. मौके पर असीत कुमार मुखर्जी, अशोक मंडल, नवीन कुमार, चित्रा मंडल, रूपाली मंडल, श्यामनंदन मुर्मू, सुनील बेसरा, शकुंतला मंडल आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement