आरोप लगाया कि पति समेत ससुरालवालों ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी. आवेदन में यह भी जिक्र है कि आरोपित पति का अवैध संबंध था. इस कारण मेरी पुत्री को मार दिया तथा सुबह फोन पर सूचना दी कि आपकी पुत्री फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में पति चन्दन मिश्रा समेत भेंसुर आनन्द मिश्रा, देवर सूरज मिश्रा, गोतनी जुली देवी तथा सास शीला देव्या पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
क्राइम: मोहनपुर के चकरमा गांव की घटना, फंदे से लटका मिला शव दहेज हत्या की प्राथमिकी
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में दहेज के लिए विवाहिता कोमल देवी (20) की हत्या कर दी गयी. कोमल का शव फंदे से लटकता मिला. घटना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतका के मायकेवालों को दी गयी. […]
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में दहेज के लिए विवाहिता कोमल देवी (20) की हत्या कर दी गयी. कोमल का शव फंदे से लटकता मिला. घटना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतका के मायकेवालों को दी गयी. मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप पति समेत ससुराल वालों पर लगाते हुए मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित पति चन्दन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.
मधुपुर थाना क्षेत्र के चकबाग जोरा गांव निवासी मृतका के पिता राजेश झा ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि 15 जून 2016 को कोमल की शादी चंदन के साथ हुई थी. जिसमें उपहार के तौर पर एक बाइक पेशन प्रो तथा 1.5 लाख रुपये दिये थे. इसके बाद पारिवारिक संबंध ठीक चल रहा था. 15 दिन पहले पुत्री ने बताया कि घर के सभी परिवार दहेज के रूप में 50 हजार नगद और एक फ्रिज की मांग कर रहे है. पैसे व सामान तुरंत नहीं देने पर मेरी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे.
आरोप लगाया कि पति समेत ससुरालवालों ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी. आवेदन में यह भी जिक्र है कि आरोपित पति का अवैध संबंध था. इस कारण मेरी पुत्री को मार दिया तथा सुबह फोन पर सूचना दी कि आपकी पुत्री फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में पति चन्दन मिश्रा समेत भेंसुर आनन्द मिश्रा, देवर सूरज मिश्रा, गोतनी जुली देवी तथा सास शीला देव्या पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement