अगर बच्चों के माता-पिता का आधार नहीं है तो इस आधार पर बच्चों का आधार नहीं बनेगा. इस बात से विद्यालय अथवा जिले के पदाधिकारी बचाव नहीं कर सकते हैं. बच्चों का आधार हर हाल में बनायें. जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एलडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.
ताकि बच्चों को छात्रवृत्ति सहित अन्य लाभ डीबीटी के माध्यम से मिल सके. इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एपीओ सतीश मिश्रा, सहायक रविभूषण श्रीवास्तव, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.