21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व जुआ खेलने पर लगेगी पाबंदी

विधि-व्यवस्था को लेकर देवीपुर थाना परिसर में जन प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक देवीपुर : गृह विभाग के निर्देशानुसार देवीपुर थाना परिसर में विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी एम खलखो ने की. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने पर विचार करना था. […]

विधि-व्यवस्था को लेकर देवीपुर थाना परिसर में जन प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

देवीपुर : गृह विभाग के निर्देशानुसार देवीपुर थाना परिसर में विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी एम खलखो ने की. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने पर विचार करना था. ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति, अंधविश्वास व अफवाह आदि को लेकर वहां के स्थानीय मुखिया और चौकीदार को प्रमुख रूप से जिम्मेवारी दी गयी. मुखिया संघ के अध्यक्ष बबलू कुमार पासवान ने कहा कि पंचायत में जाकर अपने-अपने वार्ड सदस्यों और पंचायत स्वयं सेवकों को इस निर्देश का पालन कराने को लेकर बैठक की जाएगी.
ताकि लोंगों को जागरूक किया जा सके. वहीं देवीपुर क्षेत्र में लगने वाली हटिया में दारू बेचने और जुआ खेलने पर पाबंदी लगाने का आग्रह किया. थाना प्रभारी एम खलखो ने हटिया में दारू बेचने और और जुआ खेलने पर पाबंदी लगाने की बात कही. जिससे अशांति और चोरी रुकेगी. प्रमुख प्रतिनिधि किशोर यादव ने थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदारों का स्थायी मोबाइल नंबर व रखने और चौबीस घंटे फोन चालू हालत में रखने का निर्देश दिया.
इस पर थाना प्रभारी एम खलखो ने कहा कि सभी चौकीदारों के पास स्थायी मोबाइल होना चाहिए अन्यथा उनका वेतन रोकने की अनुशंसा की जाएगी. मुखिया नागेश्वर सिंह ने रमजान के प्रथम दिन के शुभ अवसर पर थाना क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी. मुखिया बिनती देवी ने कि बिना दारू के हटिया नहीं लगती. यह समाज के लिए काफी खराब है. मुखिया अताउल अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर समाजसेवी लालजी प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया एहतराम अंसारी, मुखिया सह प्रधान बबलू वर्णवाल, मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल, समाजसेवी प्रमोद सिंह, सभी चौकीदार व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें