28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी जसीडीह से गायब

देवघर: संदिग्ध हालत में नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मुहल्ला निवासी आभूषण व्यवसायी ललित कुमार के गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके छोटे भाई सुजीत कुमार ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि मंगलवार 11 बजे दिन में ललित घर से निकला है. उसने चार […]

देवघर: संदिग्ध हालत में नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मुहल्ला निवासी आभूषण व्यवसायी ललित कुमार के गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके छोटे भाई सुजीत कुमार ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि मंगलवार 11 बजे दिन में ललित घर से निकला है. उसने चार घंटे में लौट कर आने की बात कही थी. 32 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं है. उसका दोनों मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है.

जसीडीह रेल पुलिस ने उसकी यामाहा एफ-2 बाइक (जेएच 15 एच 8028) मंगलवार रात को स्टेशन परिसर के एसबीआइ एटीएम के सामने से बरामद की थी. बाइक के प्लग नोंच कर गाड़ी पर रखा हुआ मिला है. परिजन अनहोनी की आशंका से सशंकित हैं. दिन भर परिजनों ने अपने संबंधियों व अन्य जगहों पर उसकी खोजबीन की. वहीं स्वर्णकार संघ से भी ललित को खोजने में मदद मांगी है. उधर इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गायब स्वर्ण व्यवसायी के मोबाइल का डिटेल्स व सीडीआर आदि निकालने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं परिजनों द्वारा बताये गये कई बिंदुओं को ध्यान में रख कर पड़ताल भी की जा रही है. बताया जाता है कि ललित की आभूषण दुकान कुंदन ज्वेलरी सेंट्रल प्लाजा में है. वहीं उसके भाइयों की आभूषण दुकान जगदंबा ज्वेलर्स बाजार में शीतला मंदिर के समीप है. सूत्रों के अनुसार गायब व्यवसायी के एक महिला से संपर्क का पता चल रहा है. वहीं हाल के दिनों में जमीन के कारोबार में भी रकम इंवेस्टमेंट करने की जानकारी मिल रही है. उधर पारिवारिक सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि घर से निकलने के पूर्व उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया था, जिसमें उसने कुछ जेवरात लेकर रोहिणी जाने व एक व्यक्ति से कुछ रकम उठाने की बात कही थी. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर पुलिस पड़ताल कर रही है.

एसपी ने दिया सुबह 11 बजे का समय
गायब स्वर्ण व्यवसायी ललित के परिजन स्वर्णकार समाज के सदस्यों के साथ बुधवार शाम को एसपी राकेश बंसल से मिलने पुलिस हाउस पहुंचे. मौके पर एसपी नहीं थे. उनलोगों ने एसपी के सरकारी नंबर पर कॉल किया. उनलोगों की कॉल को सुनने के बाद एसपी ने मिलने के लिये गुरुवार सुबह 11 बजे का समय निधररित किया. उक्त जानकारी गायब व्यवसायी के परिजनों से मिली.

करनीबाग के युवक से हुई थी अंतिम बात
परिजनों के मुताबिक पुलिस ने ललित का कॉल डिटेल्स निकाला, जिससे पता चला कि अंतिम बार ललित को करनीबाग के एक युवक से बात हुई थी. पुलिस उक्त युवक को ट्रेस करने में जुटी है. शाम तक उक्त मोबाइल धारक को पुलिस ट्रेस नहीं कर पायी है. इसमें पुलिस ने परिजनों का भी सहयोग मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें