देवघर: रंगो का त्योहार होली बिताने के बाद अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने को लेकर ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति बहुत ही विकट है. विशेषकर उत्तर बिहार की ओर जाने वाली कई ट्रेनों में लोग एसी-टू, थ्री व स्लीपर बोगियों में आरक्षण प्राप्त करने के लिए बैद्यनाथधाम,जसीडीह, देवघर व पोस्ट ऑफिस के रिजर्वेशन काउंटर के सामने भारी भीड़ का नजारा देखने को मिल रहा है.
दूसरी ओर हावड़ा से चल कर बिहार के पटना, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मिथिलांचल तथा यूपी के गोरखपुर, वाराणसी आदि की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गयी है.
अधिकांश ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति सौ के पार जा पहुंचा है. रेल सूत्रों की मानें, तो अगले 10 दिनों तक स्थिति इसी प्रकार की रहने की संभावना है. यही वजह है कि लोग बाध्य होकर जेनरल बोगियों में ठूंस कर सफर करने को बाध्य हो रहे हैं.