27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 को भूख हड़ताल पर बैठेंगे पंसस

पदाधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने दी धमकी पालोेजोरी : प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व पंचायत स्तरीय कर्मियों के रवैये से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख सीताराम टुडू की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक की. बैठक में उपप्रमुख हैदर अली सहित कई अन्य पंसस मौजूद थे. पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप […]

पदाधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने दी धमकी

पालोेजोरी : प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व पंचायत स्तरीय कर्मियों के रवैये से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख सीताराम टुडू की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक की. बैठक में उपप्रमुख हैदर अली सहित कई अन्य पंसस मौजूद थे. पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत समिति सदस्यों को पूरी तरह दरकिनार किया जाता है. जबकि योजनाओं की स्वीकृति पंचायत समिति द्वारा ही दी जाती है. ऐसी परस्थिति में जब योजना के अनुमोदन के बाद सरकारी कर्मी किसी तरह की जानकारी देना जरूरी नहीं समझते हैं तो आगे से प्रमुख मनरेगा योजनाओं पर अपनी स्वीकृति भी नहीं देेंगे.
पंसस ने बैठक करते हुए यह भी कहा कि 14 वें वित्तआयोग के तहत 2014 से लेकर 2017 तक जितनी भी योजनाएं पूरी हुई हैं सभी की जांच जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति सदस्यों की मौजूदगी में होनी चाहिए. इसके अलावा वर्षों से एक ही पंचायत में जमे पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों का भी तबादला होना चाहिए. ताकि योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके. यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर पंचायत समिति सदस्यों की उक्त मांग पर सरकार व संबंधित पदाधिकारी द्वारा विचार नहीं किया गया तो सभी पंचायत समिति सदस्य बाध्य होकर 29 मई 2017 को भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. मौके पर पंसस सुशील साधु, कंचन रजवार, हाजरा खातून, नसीमा बीबी, संतोष महतो, अमलावाला, सीतामुनी हांसदा, रजनी चौड़े, मंसूर अंसारी, मुन्नी मरांडी, संयोजी देवी, जमीला बीबी, ज्योतिन मरांडी, सोनाराम मुमू, बालिका मुर्मू, मजहर अंसारी, तारा देवी, मनवेश कुमार खां, अर्जुन गोरांय, सुभाषिनी मरांडी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें