पानी व विकास कार्य को लेकर पार्षदों में आक्रोश
Advertisement
निगम बोर्ड की बैठक होगी हंगामेदार
पानी व विकास कार्य को लेकर पार्षदों में आक्रोश देवघर : नगर निगम पूर्ण बोर्ड की बैठक 25 मई को होनेवाली है. इसको लेकर तैयारी चल रही है. इस बार बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. इसमें वाटर सप्लाई, सड़क व नाले को लेकर पार्षदाें में सर्वाधिक नाराजगी है. अधिकांश वार्डों में […]
देवघर : नगर निगम पूर्ण बोर्ड की बैठक 25 मई को होनेवाली है. इसको लेकर तैयारी चल रही है. इस बार बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. इसमें वाटर सप्लाई, सड़क व नाले को लेकर पार्षदाें में सर्वाधिक नाराजगी है. अधिकांश वार्डों में लोग अपने-अपने पार्षदों से नियमित पानी नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. इतना ही नहीं बिल पूरा देने को कहा जा रहा है. शहरवासी पहले से टैक्स वृद्धि को लेकर आंदोलित हैं. अपनी नाराजगी क्षेत्र के पार्षदों पर उतार रहे हैं.
इससे पार्षदों को क्षेत्र में घूमना मुश्किल हो रहा है. उनका गुस्सा बोर्ड की बैठक में निकलना तय है. इस संबंध में डिप्टी मेयर नीतू देवी, पार्षद रीता चौरसिया, कन्हैया झा, मृत्युंजय राउत, शैलजा देवी, रवि राउत, शुभलक्ष्मी देवी, संजू देवी आदि एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने बताया कि क्षेत्र में घूमना मुश्किल हो रहा है. शहर में विकास तो हो रहा है. लेकिन टैक्स वृद्धि और पानी संकट से लोग त्रस्त हैं. सुबह से शाम तक क्षेत्र के लोग शिकायत कर रहे हैं. बोर्ड की बैठक में अपनी बातों को जोरदार रूप से रखेंगे. टैक्स फाइन माफ करने पर जोर देंगे. इसके लिए पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए वृहद बजट बना कर नगर विकास विभाग को भेजेंगे. मुख्यमंंत्री रघुवर दास पहले भी कह चुके हैं कि प्रांत में पानी की कमी नहीं है. योजना बना कर दीजिए, स्वीकृति दी जायेगी. बावजूद यहां से भेजा नहीं जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement