17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं लोग

जल संकट वार्ड से सटे नंदन पहाड़ से बुझती है आधे शहर की प्यास देवघर : देवघर नगर निगम के गठित हुए सात साल से अधिक बीत गये हैं. लेकिन निगम की ओर से वार्ड आठ के लोगों की पेयजल की समस्या दूर नहीं की जा सकी है. इस वार्ड में पेयजल की बड़ी किल्लत […]

जल संकट वार्ड से सटे नंदन पहाड़ से बुझती है आधे शहर की प्यास

देवघर : देवघर नगर निगम के गठित हुए सात साल से अधिक बीत गये हैं. लेकिन निगम की ओर से वार्ड आठ के लोगों की पेयजल की समस्या दूर नहीं की जा सकी है. इस वार्ड में पेयजल की बड़ी किल्लत है. लोग प्यास बुझाने के लिये दूर से पानी लाने को विवश हैं. वार्ड क्षेत्र के चंदाजोरी मुहल्ले के लोग हर दिन दो किलोमीटर दूर जाकर पानी ला रहे हैं. पूरे वार्ड में सतसंग, बेलाबगान, मठबाड़ी, चंदाजोरी व कालीबाड़ी मुहल्ले हैं. लेकिन सतसंग को छोड़ किसी मुहल्ले में पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं है.
क्या कहते हैं वार्ड के लोग
हमारे मुहल्ले से सटे नंदन पहाड़ तालाब से आधे शहर की प्यास बुझ रही है. लेकिन हमलोगों को पानी नहीं मिलता है.-भुलवा देवी
पेयजल लाना हर सुबह चुनौती की तरह है. यह कठिनाई वर्षों से चली आ रही है. विभाग की ओर से अबतक कुछ नहीं हुआ.
– दुलारी देवी
पेयजल के लिये विभाग की ओर से टैंकर तक की व्यवस्था नहीं की जाती है. हम नगर निगम को टैक्स देते हैं. इसके बावजूद सुविधायें नहीं मिलती हैं.
– हीरा पंडित
इस बार जो पानी की स्थायी व्यवस्था करने की बात करेगा,
उसी को वोट देने का विचार कर रहे हैं.
– बिमली देवी
वार्ड पर एक नजर
कुल वोटर- 5600
पुरुष- 3000
महिला- 2600
वार्ड की चौहद्दी
पूरब में बाबा मंदिर,पश्चिम में चांदपुर,उत्तर में सिंघवा व दक्षिण में हिरणा.
वार्ड में सरकारी स्कूल एक
क्या कहते हैं पार्षद
पानी व पाइप लाइन के लिये निगम में कई बार लिखित रुप से दे चुके हैं. दो बार लिखित रुप से नगर विकास विभाग को भी अवगत करा चुके हैं. जल्द ही पाइप लाइन बिछाने का काम प्रारंभ होगा. पहले से काम कर रही कंपनी को बदल दिया गया है. श्रावणी मेले के बाद सभी मुहल्लों में काम पूरा हो जायेगा.
वशिष्ठ नारायण सुमन, पार्षद,
वार्ड-आठ , देवघर नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें