देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 12 वीं का छात्र सौरभ साधु होली के दिन सोमवार को पत्थर खदान में डूब गया. सौरभ अपने चार साथियों के साथ स्कूल कैंपस से बाहर पत्थर खदान में नहाने गया था.
इसी दौरान सौरभ 50 फीट गहरे पानी में चला गया. इस क्रम में उसके दोस्त मुरलीधर बेसरा ने उसे निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया. सौरभ पालोजोरी ब्लॉक रोड का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ आसपास के लोगों का स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा. स्कूल में पत्थरबाजी की गयी तथा शीशे तोड़ दिये गये. गेट तोड़कर लोग स्कूल कैंपस में घुसे व कुछ छात्रों से भी लोगों की झड़प हो गयी.
मौके पर पहुंची मोहनपुर पुलिस को भी विरोध ङोलना पड़ा. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी समेत सात पंपसेट द्वारा खदान का पानी निकालने का कार्य चालू हुआ, बावजूद पानी नहीं सुख पाया. दो गोताखोर भी सौरभ को नहीं ढूंढ पाये. मंगलवार देर शाम मंत्री सुरेश पासवान को सूचना दी गयी. मंत्री अपने साथ पुनासी जलाशय योजना से हैवी मशीन व क्रेन लेकर आये व रात आठ बजे पुन: पानी सुखाने का कार्य चालू हुआ. लेकिन 35 घंटे बाद भी सौरभ का सुराग नहीं मिल पाया है.
बीडीओ को खदेड़ा
मंगलवार की दोपहर तक पानी सुखाने के कार्य में देरी होने से प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का फिर गुस्सा भड़का व बीडीओ शैलेंद्र रजक को खदेड़ दिया. इस दौरान बीडीओ दौड़ कर नवोदय कैंपस में घुस गये. जबकि एसडीओ जय ज्योति सामंता के समक्ष प्रशासन के विरोध में नारेबाजी हुई. मंगलवार को भी पुलिस पर पथराव हुआ. लोग प्राचार्य सुनील शर्मा पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि छात्र स्कूल कैंपस से बाहर कैसे गये, इसके लिए स्कूल प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेवार है.