30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई से कतरा रहा विभाग

देवघर : मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के लिए निर्धारित मूल्यांकन केंद्र आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर में विगत 19 अप्रैल को मूल्यांकन के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने बैठक की थी. नियम के विपरीत अनधिकृत रूप से बैठक का मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा छह प्रभारी प्रधानाध्यापकों व दस सहायक […]

देवघर : मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के लिए निर्धारित मूल्यांकन केंद्र आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर में विगत 19 अप्रैल को मूल्यांकन के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने बैठक की थी. नियम के विपरीत अनधिकृत रूप से बैठक का मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा छह प्रभारी प्रधानाध्यापकों व दस सहायक शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा था. स्पष्टीकरण का जवाब दिये जाने के बाद अब विभाग किसी प्रकार की कार्रवाई से कतरा रहा है.
डीइओ ने चिह्नित शिक्षकों से स्पष्टीकरण के माध्यम से पूछा था कि बैठक से संबंधित प्रतिवेदन एवं ग्रुप फोटो कार्यालय द्वारा निर्मित वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया गया था. विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर में आप विद्यालय के वर्ग कक्ष में प्रवेश करते देखे गये हैं.

विद्यालय में बैठक करना मूल्यांकन केंद्र के शांति व्यवस्था, गोपनीयता एवं झारखंड अधिविद्य परिषद के मूल्यांकन कार्य निर्विघ्न एवं कदाचार मुक्त करने के उद्देश्य को भंग करता है. ऐसा कार्य करना आपके अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है. यह खेद का विषय है. बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है.

इन प्रभारी प्रधानाध्यापकों व सहायक शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण : इंदु कुमारी उउवि बसकुप्पी, ममता कुमारी उउवि कोठिया, ममता कुमारी उउवि कोठिया, विभा मिश्रा उउवि कठघरी, शारदा जजवाड़े उउवि कठघरी, आलोक कुमार उउवि मधुबन, अजीत नारायण पांडेय उउवि कठघरी, धर्मेंद्र कुमार उउवि बसकुप्पी, दीपक कुमार उउवि मधुबन, ललनकांत दास उउवि बलनाडीह, मिठु दास उउवि पथरड्डा, श्रवण यादव उउवि कठघरी, प्रशांत शेखर कुणाल उउवि कोठिया, अनिल कुमार उउवि चांदडीह, डालो दास उउवि मधुबन व सुशील कुमार उउवि बसकुप्पी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें