अनियंत्रित होने की वजह से महिला बीच सड़क पर गिर गई और ट्रक का पिछले पहिया के नीचे दब गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मार्ग में ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, जामा के थाना प्रभारी फगुनी पासवान व मुफस्सिल के थाना प्रभारी विनय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर शव कब्जे लेने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण बिना ब्रेकर बनाये शव सौंपने के लिए तैयार नहीं हुए. दिन भर पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही. इस बीच ग्रामीणों ने दूसरे रास्ते से गुजरने का प्रयास करने पर पांच टाटा ट्रकों में तोड़फोड़ कर चालकों के साथ मारपीट की. शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर काफी दूर तक खदेड़ दिया. पुलिस भी ग्रामीणों पर पलटवार करती रही. बाद में बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा गया.