22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: सात घंटे तक जाम में फंसे रहे सैकड़ों ट्रक, तीखी धूप में परेशान रहे लोग, मौत पर ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

दुमका: देवघर-दुमका मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के समीप शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से जिस 55 वर्षीया शिलवंती सोरेन की मौत हो गयी, वह मूलरूप से पालाेजोरी के निकट बगदाहा की रहने वाली थी और हरिपुर से सटे चांदडीह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए […]

दुमका: देवघर-दुमका मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के समीप शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से जिस 55 वर्षीया शिलवंती सोरेन की मौत हो गयी, वह मूलरूप से पालाेजोरी के निकट बगदाहा की रहने वाली थी और हरिपुर से सटे चांदडीह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आयी थी. करीब 11 बजे वह बेटे इंद्रनेश मुर्मू के साथ बाइक से घर जाने के लिए निकली थी. गांव से निकलते ही जैसे बाइक सड़क पर आयी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक ट्रक से सट गयी.

अनियंत्रित होने की वजह से महिला बीच सड़क पर गिर गई और ट्रक का पिछले पहिया के नीचे दब गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मार्ग में ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

जाम की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, जामा के थाना प्रभारी फगुनी पासवान व मुफस्सिल के थाना प्रभारी विनय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर शव कब्जे लेने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण बिना ब्रेकर बनाये शव सौंपने के लिए तैयार नहीं हुए. दिन भर पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही. इस बीच ग्रामीणों ने दूसरे रास्ते से गुजरने का प्रयास करने पर पांच टाटा ट्रकों में तोड़फोड़ कर चालकों के साथ मारपीट की. शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर काफी दूर तक खदेड़ दिया. पुलिस भी ग्रामीणों पर पलटवार करती रही. बाद में बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें