बासुकिनाथ: झारखंड सरकार केंद्रीय निरूपण संगठन पथ निर्माण विभाग द्वारा एक सौ करोड़ की लागत से 65 किलोमीटर धार्मिक सर्किट रोड बनेगा. विधायक बादल, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता घनश्याम अग्रवाल एवं सहायक अभियंता राजीव रंजन के साथ रोड की रूपरेखा तैयार की गयी.
कार्यपालक अभियंता श्री अग्रवाल ने बताया कि बासुकिनाथ-सुमेश्वरनाथ-नीमानाथ-पांडवेश्वरनाथ-वरदानीनाथ एवं तिलवरिया मोड़ से केशरी सूर्य मंदिर तक रोड निर्माण होने से यह धार्मिक सर्किट के रूप में विकसित किया जायेगा. विधायक बादल ने बताया कि जरमुंडी के लिए यह रोड लाइफ लाइन साबित होगी. रोड किनारे बसे सैकड़ों गांव के लोगों को शहर तक आवागमन सुगम हो जायेगा. किसानों को अपने उपज का साग सब्जी शहर तक ले जाकर सुगमतापूर्वक बेच सकेंगे.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जरमुंडी गरडी सीएचसी से चोरखेदा होते हुए बांधडीह-भेलवामोड़-सहारा कोठिया मोड़-बुढ़ीकुरूवा मोड़ से भलुवामोड़ तक एवं जरमुंडी सिंहनी मोड-उपरबहियारी-पस्तरा तक रोड निर्माण कराया जायेगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता घनश्याम अग्रवाल, सहायक अभियंता राजीव रंजन, कनीय अभियंता राजाराम दिवाना, प्रदीप कुमर सिन्हा, अशोक यादव, कुंदन पत्रलेख, पप्पू दर्वे, श्यामसुंदर मोदी, संजय यादव, गोपाल यादव आदि उपस्थित थे.