वह मूल रूप से बांका जिलांतर्गत कटोरिया की रहने वाली है. इस घटना में वो चोटिल होकर बेहोश हो गयी. स्थानीय लोगों व पति की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने बबीता देवी के सिर के पिछले हिस्से में लगे गंभीर चोट का उपचार किया. उसके बाद चिकित्सक ने उसे इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया.
समाचार लिखे जाने तक जख्मी बबीता को होश नहीं आया था. वहीं दूसरी व तीसरी घटना जिले के पालोजोरी थाना में हुई. जब नशा करने के बाद सड़क पर चल रहे कृताल दास दुर्घटना में घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे पालोजोरी सीएचसी में पहुंचाया गया. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. फिलहाल उसका सदर में इलाज चल रहा है. तीसरी घटना पालोजोरी थाना क्षेत्र के बदिया मोड़ के समीप घटी. जब यूपी के अलीगढ़ निवासी सत्येंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उसका इलाज किया गया.