30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने की डीसी से अनुशंसा, मो उस्मान पर सीसीए लगाने की तैयारी

मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालक व शहर के एसआर डालमिया रोड में मार्च 16 को दिन दहाडे दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या कर साढ़े दस लाख की लूट मामले में देवघर जेल में बंद मो. उस्मान मियां पर सीसीए लगाया जायेगा. इसकी अनुशंसा एसडीपीओ अशोक कुमार […]

मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालक व शहर के एसआर डालमिया रोड में मार्च 16 को दिन दहाडे दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या कर साढ़े दस लाख की लूट मामले में देवघर जेल में बंद मो. उस्मान मियां पर सीसीए लगाया जायेगा. इसकी अनुशंसा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने पूर्व में ही देवघर जिला प्रशासन से कर दी थी. इसके बाद अब सीसीए लगाने की अनुशंसा देवघर डीसी व एसपी ने भी करते हुए मामले को वरीय अधिकारियों के समक्ष रांची भेज दिया है.
बताते चलें कि उस्मान मियां अपने घर किशनपुर में वर्षो से अवैध गन फैक्ट्री चलाता था. पुलिस ने वर्ष 2011 से 2016 के बीच अलग-अलग बार छापेमारी में चार बार उसके घर से भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने के सामान आदि बरामद कर चुकी है.

बताया जाता है कि अवैध हथियारों की बिक्री के क्रम में ही फुलची गांव के अपराधी एंकर दास समेत बिहार के कुछ अपराधियों के संपर्क में वह आया और गिरोह बना कर दिन दहाड़े बडे व्यवसायियों से लूट आदि वारदातों को अंजाम देने लगा. इसी क्रम में इस गिरोह ने मधुपुर में पेट्रोल पंप से बैंक जा रहे दो कर्मियों की हत्या कर साढ़े दस लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
मामले में संलिप्त एंकर व उस्मान को पुलिस ने जून 2016 में पश्चिम बंगाल के नियामतपुर से गिरफ्तार किया था. तभी से वह जेल में बंद है. जबकि पुलिस की लापरवाही के कारण एंकर दास समेत घटना में संलिप्त कई अपराधी जेल से छूट चुके हैं. वहीं कांड का मुख्य सरगना सह शूटर बिहार का गुरुजी अब भी फरार है.
मामले में मो. उस्मान के अलावा घटना में संलिप्त जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना के शहरपुर निवासी अब्दुल रउफ व गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर का मिस्टर अंसारी भी अब तक जेल में है. जबकि छह लोग अब तक जेल से छूट चुके हैं.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उस्मान मियां पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की गयी है. स्वीकृति मिलते ही सीसीए लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें