27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरा पहुंचा हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत, हाथियों ने एक को कुचला दो घराें को किया तबाह

सारठ: मधुपुर से करौं के रास्ते चितरा थाना क्षेत्र पहुंचे 20 हाथियों का झुंड रविवार की रात चितरा थाना क्षेत्र मेें प्रवेश कर गया. शिमला पंचायत के कानाटांड गांव के पास हाथियों के झुंड ने पालोजोरी प्रखंड के कांकी पंचायत अंतर्गत परसबनी निवासी 32 वर्षीय युवक शकूर अंसारी को कुचल कर मार डाला. वहीं मंझलाबाद […]

सारठ: मधुपुर से करौं के रास्ते चितरा थाना क्षेत्र पहुंचे 20 हाथियों का झुंड रविवार की रात चितरा थाना क्षेत्र मेें प्रवेश कर गया. शिमला पंचायत के कानाटांड गांव के पास हाथियों के झुंड ने पालोजोरी प्रखंड के कांकी पंचायत अंतर्गत परसबनी निवासी 32 वर्षीय युवक शकूर अंसारी को कुचल कर मार डाला.

वहीं मंझलाबाद पंचायत में दो ग्रामीण के घर भी ध्वस्त कर दिये. हाथियों के गांव घुसने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गये. सभी इधर-उधर भागने लगे. सुगदीबाद में हाथियों के झुंड ने पूरन रवानी व अविनाश रवानी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया व घर में रखे अनाज खा गये. ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ कर व मशाल जलाकर हाथियों को खदेड़ा.हाथी मंझलाडीह, मिश्राडीह, अमलाचातर होते अजय नदी पार किया.

इसके बाद कुकराहा पंचायत के नगरा गांव के बद्री नारायण सिंह की चहारदीवारी ध्वस्त कर आम के पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के भय से ग्रामीण व पूर्व मुखिया कुलदीप सिंह, शशि रवानी, शुखो रवानी, हलधर रवानी, सलीम मियां, रामतुली मियां, सोहराब मियां आदि ग्रामीण मशाल जलाकर रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि हाथियों को सुरक्षित निकालने के लिए वन विभाग का कोई अधिकारी-पदाधिकारी नहीं था. जिस कारण अपने स्तर से ही ग्रामीण दहशत के माहौल में खुद की सुरक्षा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें