वहीं मंझलाबाद पंचायत में दो ग्रामीण के घर भी ध्वस्त कर दिये. हाथियों के गांव घुसने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गये. सभी इधर-उधर भागने लगे. सुगदीबाद में हाथियों के झुंड ने पूरन रवानी व अविनाश रवानी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया व घर में रखे अनाज खा गये. ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ कर व मशाल जलाकर हाथियों को खदेड़ा.हाथी मंझलाडीह, मिश्राडीह, अमलाचातर होते अजय नदी पार किया.
इसके बाद कुकराहा पंचायत के नगरा गांव के बद्री नारायण सिंह की चहारदीवारी ध्वस्त कर आम के पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के भय से ग्रामीण व पूर्व मुखिया कुलदीप सिंह, शशि रवानी, शुखो रवानी, हलधर रवानी, सलीम मियां, रामतुली मियां, सोहराब मियां आदि ग्रामीण मशाल जलाकर रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि हाथियों को सुरक्षित निकालने के लिए वन विभाग का कोई अधिकारी-पदाधिकारी नहीं था. जिस कारण अपने स्तर से ही ग्रामीण दहशत के माहौल में खुद की सुरक्षा कर रहे हैं.