23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी में संशोधन को लेकर अब पुनर्विचार नहीं

मधुबन में बोले सीएम, मैं रहूं या न रहूं भाजपा का तीन दिनों का प्रशिक्षण शिविर समाप्त मधुबन : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के पुनर्विचार के सुझावों पर स्पष्ट कहा कि ‘रघुकुल रीत सदा चली आयी, प्राण जाये पर […]

मधुबन में बोले सीएम, मैं रहूं या न रहूं
भाजपा का तीन दिनों का प्रशिक्षण शिविर समाप्त
मधुबन : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के पुनर्विचार के सुझावों पर स्पष्ट कहा कि ‘रघुकुल रीत सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जायी’. सीएम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में प्रस्तावित संशोधन पर अब किसी भी कीमत पर पुनर्विचार नहीं किया जायेगा.
चाहे वे रहे या न रहे. श्री दास रविवार को गिरिडीह के मधुबन में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लेने आये थे. बता दें कि इसी कार्यक्रम में भाग लेने आये भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा था कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर सरकार को पुनर्विचार करते हुए उसके सरलीकरण पर विचार करना चाहिए
पत्रकारों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं. उनकी अपेक्षाओं पर भी गंभीरता से विचार किया गया है. जब अपेक्षाएं होती है और पूरा नहीं होता है, तो नाराजगी होना
स्वाभाविक है. कार्यकर्ता किसी भी पार्टी में सर्वोपरि होते हैं. उन्होंने कहा कि 20 मई के बाद कार्यकर्ताओं की शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. 20 मई के बाद रांची में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में दो-दो घंटे मंत्री बैठेंगे और विधायकों व सांसदों के अलावा जिलाध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों की समस्याएं सुनेंगे. साथ ही समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जायेगा.
इसके अलावा सभी जिलाें के एसपी व डीसी को निर्देश भेजा गया है कि वे कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुने और विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके पूर्व प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री श्री दास ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संयम से काम लें. अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपनी समस्याओं को बेहतर तरीके से रखें. निश्चित रूप से उनकी समस्याएं दूर होगी.
बाबूलाल का अस्तित्व हो चुका है समाप्त
मुख्यमंत्री श्री दास ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को पार्टी में शामिल करने की भाजपा की पहल को भी खारिज कर दिया है. कहा कि अस्तित्वविहीन लोगों से किसी भी तरह की बातचीत का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी का अस्तित्व अब समाप्त हो चुका है.
उनसे बातचीत का कोई प्रश्न ही नहीं उठता. उनके पार्टी में शामिल होने से भी पार्टी को कोई खास लाभ होनेवाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्का जाम कार्यक्रम के लिए जेवीएम दूसरे दलों को चिट्ठी लिख कर गुहार लगा रहा है. अपने बलबूते पर तो झाविमो कुछ करने की स्थिति में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें