19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को जलाकर मार डाला, पति गिरफ्तार

मोहनपुर. कुसमडीह गांव से महिला का अधजला शव बरामद मोहनपुर के कुसमडीह गांव की घटना, पुलिस ने बरामद किया अधजला शव मायके से पति के साथ नहीं होने को लेकर हुआ था विवाद मृतका के भाई के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा पंचायत स्थित कुसुमडीह गांव में विवाहिता […]

मोहनपुर. कुसमडीह गांव से महिला का अधजला शव बरामद

मोहनपुर के कुसमडीह गांव की घटना, पुलिस ने बरामद किया अधजला शव
मायके से पति के साथ नहीं होने को लेकर हुआ था विवाद
मृतका के भाई के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा पंचायत स्थित कुसुमडीह गांव में विवाहिता कलावती देवी (30) की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने पर मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद छप्पर तोड़कर घर में पुलिस घुसी और अधजला शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में मृतका के भाई कामेश्वर यादव के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पति विशु यादव को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में कामेश्वर यादव ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बहन ससुराल से मायके आयी थी. इस दौरान बुधवार वह हेंठ अम्बाकुरा गांव में भतीजे की शादी में आये थे. शादी समारोह में ही पति विशु यादव उससे झगड़ा करने लगा तथा शादी के दूसरे दिन गुरुवार को ही ससुराल जाने को कहने लगा. इस पर कलावती देवी ने कहा कि घर एक दिन के बाद जायेंगे. इससे नाराज होकर पति अकेले ही अपने घर चला गया. इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को कलावती देवी अपने दोनों बच्चों के साथ ससुराल गयी, तो वहां पहुंचते ही पति से विवाद शुरू हो गया. शनिवार को कलावती के भतीजे द्वारा शाम को विवाद खत्म कर वापस घर गये थे कि देर रात को विशु यादव ने बताया कि कलावती ने घर में घुसकर आग लगा ली है. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात रोते-बिलखते परिजन कुसुमडीह गांव पहुंचे. तबतक कलावती की मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को एसडीपीओ दीपक कुमार पांडे, इंस्पेक्टर आरके सिंह व थाना प्रभारी दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन की.
एसडीपीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या कर शव जलाने का मामला प्रतीत हो रहा है. अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द हत्या का कारण सामने आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें