आरोप. निगम क्षेत्र में नहीं बंटा सफेद राशन कार्ड, लोगों को परेशानी
Advertisement
राशन कार्ड की आड़ में चल रहा केरोसिन की कालाबाजारी का खेल
आरोप. निगम क्षेत्र में नहीं बंटा सफेद राशन कार्ड, लोगों को परेशानी कहते हैं डीलर : कार्ड नहीं तो केरोसिन नहीं दो माह से ठेला वेंडर के जरिए केरोसिन वितरण बंद निगम क्षेत्र में हैं 9063 सफेद कार्डधारी प्रति कार्ड मिलना है दो लीटर केरोसिन अब तक नहीं बना सफेद राशन कार्ड डीलरों को दो […]
कहते हैं डीलर : कार्ड नहीं तो केरोसिन नहीं
दो माह से ठेला वेंडर के जरिए केरोसिन वितरण बंद
निगम क्षेत्र में हैं 9063 सफेद कार्डधारी
प्रति कार्ड मिलना है दो लीटर केरोसिन
अब तक नहीं बना सफेद राशन कार्ड
डीलरों को दो माह से मिल रहा केरोसिन आवंटन
पीडीएस डीलरों के पास 36 हजार लीटर केरोसिन डंप या हो रही कालाबाजारी
देवघर नगर निगम के 36 वार्ड में 142 पीडीएस डीलर
दूरी होने के कारण लोग नहीं ले पा रहे केरोसिन
देवघर : देवघर जिला आपूर्ति शाखा सफेद कार्ड वितरण के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है. विभाग ने सभी वार्ड पार्षदों व पीडीएस डीलरों को उनके वार्ड के सफेद कार्डधारियों की सूची तो उपलब्ध करा दी है, लेकिन अभी तक देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को सफेद कार्ड नहीं दे पाया है. कार्ड नहीं मिलने के कारण 9063 कार्डधारियों को पीडीएस डीलर उन्हें केरोसिन नहीं दे रहे हैं. जबकि दो माह से केरोसिन का आवंटन विभाग डीलरों को दे रहा है. विभाग की ओर से भी डीलरों को स्पष्ट कहा गया है कि जिन कार्डधारियों की सूची भेजी गयी है, उन्हें केरोसिन उपलब्ध करायें. लेकिन कार्ड की आड़ में केरोसिन का खेल चल रहा है.
दो माह का 36 हजार लीटर केरोसिन डीलरों के पास डंप
देवघर निगम में कुल 36 वार्ड हैं और 36 वार्ड में 9063 सफेद कार्डधारी हैं. इतने कार्डधारियों पर कुल 33828 परिवार आश्रित हैं. इन लोगों को केरोसिन आपूर्ति का जिम्मा निगम अंतर्गत 142 डीलरों को दिया गया है. 142 डीलरों को प्रति कार्ड दो लीटर के हिसाब से दो माह से केरोसिन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस तरह दो माह में तकरीबन 36 हजार लीटर केरोसिन आवंटन डीलरों को दिया गया है. एक माह तो सूची नहीं भेजने के कारण किसी को केरोसिन नहीं मिला. दूसरे माह सूची उपलब्ध करा देने के बाद भी केरोसिन नहीं दिया जा रहा है. अब इतनी मात्रा में डीलरों के पास केरोसिन डंप या उसे कहीं खपा दिया गया, यह तो जांच का विषय है.
दूरी रहने के कारण लोग नहीं ले पा रहे लाभ : वार्ड पार्षद
वार्ड नंबर 29 की पार्षद रीना केशरी ने कहा कि विभिन्न वार्डों में सफेद कार्ड के लाभुकों की सूची डीलरों को दे दिया गया है, लेकिन कार्ड नहीं मिलने के कारण डीलर केरोसिन नहीं दे रहे हैं. डीलरों के चयन में भी मनमानी की गयी है. बहुतेरे लोग इसलिए भी केरोसिन नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि पीडीसी दुकानों की दूरी वार्ड से बहुत अधिक है. जैसे वार्ड नंबर 14 के कार्डधारी को झौंसागढ़ी डीलर के पास केरोसिन लेने आना होगा. विभाग के आदेश की अनदेखी डीलर कर रहे हैं.
केरोसिन की हो रही कालाबाजारी
दो माह पूर्व से ही केरोसिन वितरण के लिए ठेला वेंडर सिस्टम बंद कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को ठेला वालों से भी केरोसिन नहीं मिल रहा और पीडीएस डीलर भी नहीं दे रहे. लेकिन ब्लैक मार्केट में केरोसिन उपलब्ध है. नीले रंग का केरोसिन जो सरकारी आवंटन है, वह बाजार में खुले में मिल रहा है. लोगों का आरोप है कि केरोसिन की कालाबाजारी हो रही है.
निगम क्षेत्र में 33828 सफेद कार्ड के लाभुक परिवार
देवघर नगर निगम क्षेत्र में 36 वार्ड हैं. 36 वार्ड में कुल 142 पीडीएस डीलर हैं. सर्वाधिक सफेद कार्डधारी वार्ड नंबर 21 में है. यहां 536 सफेद कार्डधारी हैं. दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर 29 में 498 कार्डधारी हैं. सबसे कम सफेद कार्डधारी वार्ड नंबर 34 में है. यहां मात्र 45 कार्ड ही बना है. वार्ड वाइज सफेद कार्डधारियों के संख्या इस प्रकार है :
कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारी
सफेद कार्ड छपने में देरी हो रही है, इस कारण सभी को कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. आपूर्ति विभाग की ओर से निगम क्षेत्र में वार्डवार सफेद कार्ड के लाभुकों की फाइनल सूची तैयार है. लाभुकों की सूची डीलरों को उपलब्ध करा दी गयी है. ठेला वेंडर सिस्टम से केरोसिन वितरण दो माह पहले ही बंद कर दिया गया है, लेकिन केरोसिन का आवंटन डीलरों को दिया गया है. साथ ही सभी डीलरों को निर्देश भी दिया गया है कि जो सूची भेजी गयी है उसके अनुसार केरोसिन का वितरण कर दें. फिर भी आपूर्ति नहीं हो रही है तो शिकायत मिलने पर जांच होगी.
-दिलीप कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, देवघर
वार्ड नंबर व सफेद कार्डधारियों की संख्या
01 274
02 170
03 275
04 138
05 184
06 182
07 130
08 287
09 276
10 167
11. 405
12. 368
13. 289
14. 310
15. 349
16. 161
17. 302
18. 226
19. 316
20. 171
21. 536
22. 242
23. 454
24. 89
25. 75
26. 344
27. 218
28. 264
29. 498
30. 301
31. 163
32. 256
33. 259
34. 45
35. 159
36. 180
———
कुल 9063
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement