शादी समारोह में भोजन करने दौरान विवाद
Advertisement
दो पक्षों में कुल्हाड़ी व रॉड से मारपीट, छह घायल
शादी समारोह में भोजन करने दौरान विवाद सारठ : झुनाकी गांव में शादी समारोह वाला घर रणक्षेत्र में बदल गया. खाना खाने के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गयी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला कर दिया जिसमें छह लोग घायल हो […]
सारठ : झुनाकी गांव में शादी समारोह वाला घर रणक्षेत्र में बदल गया. खाना खाने के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गयी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला कर दिया जिसमें छह लोग घायल हो गये. घायलों में महिला-पुरुष शामिल हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रथम पक्ष के अधीर मंडल ने अपने ही गांव के बिशु मंडल, खेमलाल मंडल, फागु मंडल व धीरेंद्र मंडल कांड संख्या 59/2017 धारा 341, 342, 323, 324, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि वे गांव के गोपी मंडल के घर शादी में खाना खा रहे थे. तभी आरोपितों ने गाली-गलौज कर टांगी से वार कर दिया. जिसमें उसका माथा फट गया.
वहीं हीरा मंडल, पुरन मंडल व कान्हू मंडल को चोट भी आयी है.
दूसरे पक्ष के बिसु मंडल ने गांव के पूरण मंडल, प्रभु मंडल, हीरालाल मंडल, अधीर मंडल व राजकिशोर मंडल पर कांड संख्या 60/2017 धारा 341,342,323,324,504,34 भादवि की तहत मामला दर्ज कराया है. जिसमें आरोप है कि वे विवाह समारोह में खाना खा रहे थे. तभी आरोपितों ने गाली-गलौज कर रॉड से वार किया. जिसमें उनका व पत्नी का माथा फट गया. बीच-बचाव करने आये भाई व अन्य को भी घायल कर दिया. पुलिस मामले की छान बीन कर रही है. बताया जाता है कि झुनाकी गांव में पूर्व में दोनों पक्षों में जमीन विवाद का मामला चल रहा है.
दोनों पक्षों से अलग-अलग मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों पक्ष के घायल छह लोगों को सारठ सीएचसी में कराया इलाज
पहले पक्ष ने बिशु मंडल, खेमलाल मंडल, फागु मंडल व धीरेंद्र मंडल को बनाया आरोपित
दूसरे पक्ष ने पूरण मंडल, प्रभु मंडल, हीरालाल मंडल, अधीर मंडल व राजकिशोर मंडल पर लगाया आरोप
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
मारपीट में घायलों में महिला-पुरुष भी शामिल
पुराना चल रहा है जमीन विवाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement