स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पालोजोरी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पालोजोरी वीरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शव को वहां से जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा. लेकिन लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव ले जाने से रोक दिया.
इस बीच घटना की सूचना मिलने पर संतोष पंडित की मां रंभा रोते बिलखते दर्जनों लोगों के साथ वहां पहुंच गई और मुआवजे की मांग करने लगी. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. लगभग एक घंटा बाद कृषि मंत्री रणधीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मौके पर मौजूद मृतक की मां रंभा देवी व दूसरेे मृतक के पिता बुदिशल हेंब्रम को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बात कही. उन्होंने तत्काल ही दोनों के क्रिया कर्म के लिए नकद पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. इसके अलावे विवेकानंद अनुदान योजना के तहत 50-50 हजार रुपया देने की बात कही. बीडीओ को पारिवारिक लाभ तहत दोनों मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रूपया, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, मृतक के परिजनों के लिए पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. कृषि मंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर मालिक पालोजोरी के मनोज मेहारिया से दोनों मृतक के परिजनों को बतौर मुआवजा 20-20 हजार रुपया दिलवाया जाएगा. वहीं बीमा कंपनी से भी प्रावधान के तहत मुआवजा भी दिलवाया जाएगा.