29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की समस्या गंभीर सड़क पर बहता है गंदा पानी

जसीडीह: नगर निगम क्षेत्र का वार्ड संख्या दो आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. वार्ड में पेयजल की समस्या के साथ-साथ, जर्जर सड़क, नाली का निर्माण नहीं होने की समस्या बनी हुई है. कजरिया कॉलोनी, जनार्दन कॉलोनी, बसुवाडीह, बाघमारा, घाघरगढ़ा समेत कई मुहल्लों को मिलकर यह वार्ड बनाया गया है, लेकिन वार्ड के किसी […]

जसीडीह: नगर निगम क्षेत्र का वार्ड संख्या दो आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. वार्ड में पेयजल की समस्या के साथ-साथ, जर्जर सड़क, नाली का निर्माण नहीं होने की समस्या बनी हुई है. कजरिया कॉलोनी, जनार्दन कॉलोनी, बसुवाडीह, बाघमारा, घाघरगढ़ा समेत कई मुहल्लों को मिलकर यह वार्ड बनाया गया है, लेकिन वार्ड के किसी भी मुहल्ले में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है.
वार्ड के लोगों की मानें तो नगर निगम की ओर से किसी प्रकार का कोई विकास कार्य अबतक नहीं किया गया है. वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मुहल्लों में पानी टेंकर के आने से पहले ही लोगों की लंबी कतार लग जाती है.

लोगों को साइकिल से पानी ढोकर लाना पड़ता है. कई मुहल्लों में पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है और न ही नाली का निर्माण किया गया है. इससे घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बहता रहता है. इससे मुहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्लेवासियों द्वारा निगम से गुहार लगाये जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड में कई प्रकार की समस्या है. इन समस्याओं को लेकर कई बार निगम के बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया है लेकिन इस पर निगम गंभीर नहीं हो रहा है. सप्लाई पानी के लिए प्राक्कलन तैयार कर निगम को दिये जाने के बाद भी निगम की लापरवाही के कारण टेंडर नहीं हो सका है. 14 वें वित्त आयोग में घाघरगढ़ा मुहल्ले में सड़क का टेंडर हुआ है बावजूद वर्क ऑडर नहीं दिया जा रहा है. निगम से कई अन्य योजनाओं के लिए टेंडर हो गया है लेकिन वर्क ऑडर नहीं दिया जाता है. कन्हैया दूबे, वार्ड पार्षद
कहते हैं सफाई निरीक्षक
निगम की ओर से दो वार्ड की सफाई के लिए प्रतिदिन चार मजदूर दिया गया है. जिससे वार्ड पार्षद खुद से ही निगम के सभी मुहल्ले में साफ-सफाई करा रहे हैं. बावजूद कहीं गंदगी है तो उसे साफ करा दिया जाएगा.
गोपाल महतो, सफाई निरीक्षक
कहते हैं वार्ड वासी
मुहल्ले में पेयजल की समस्या काफी है. पानी आधा किलोमिटर दूर से लाकर प्यास बूझा रहे है. प्रधानमंत्री अावास योजना की राशि अबतक नहीं मिली है. बलराम महरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें