Advertisement
रेड क्रॉस की कमेटी से स्वच्छता व आपदा प्रबंधन को जोड़ा जायेगा
देवघर : अंतरराष्ट्रीय रेड क्राॅस दिवस पर सोमवार काे सदर अस्पताल स्थित रेड क्रास भवन में रक्तदान शिविर सहित बच्चों के लिए निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन करते हुए डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि रेड क्रॉस की तदर्थ कमेटी से जो अनुमान था उससे कहीं ज्यादा खरी […]
देवघर : अंतरराष्ट्रीय रेड क्राॅस दिवस पर सोमवार काे सदर अस्पताल स्थित रेड क्रास भवन में रक्तदान शिविर सहित बच्चों के लिए निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन करते हुए डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि रेड क्रॉस की तदर्थ कमेटी से जो अनुमान था उससे कहीं ज्यादा खरी उतरी है.
आने वाले दिनों में स्वच्छता अभियान व जिला आपदा प्रबंधन समिति से भी कमेटी को जोड़ने की कोशिश होगी. स्वच्छता के मामले में राष्ट्रीय पैमाने पर देवघर को 102वां स्थान मिला है. यदि सभी लोग मिलजुल कर काम करें तो उसमें कोई संदेह नहीं कि हम सभी देवघर को अंडर 50 में ला सकते हैं. रक्तदान शिविर में एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय, रेड क्राॅस के तदर्थ कमेटी के चेयरमेन अरूण गुटगुटिया, वाइस चेयरमेन जितेश राजपाल, बैद्यनाथ वर्मा, श्वेता शर्मा, आलोक मल्लिक, राकेश वर्मा, अशोक शर्मा, मो शकील, रौनिक कुमार समेत कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया.
भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत : भाषण प्रतियोगिता में इशा कुमारी प्रथम, श्वेतांशु कश्यप द्वितीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एसडी मिश्रा व जेसी राज निभा रहे थे. वहीं निबंध प्रतियोगिता में अनुरा आनंद प्रथम, आदित्य राज द्वितीय तथा पोस्टर मेकिंग के जूनियर ग्रुप में आर्यन वर्मा प्रथम, अरूणेश देव द्वितीय स्थान पर रहे. सीनियर वर्ग में अमित प्रियदर्शी प्रथम, एएस कॉलेज के कार्तिक कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. पाबन राय व मार्केंडेय जेजवाड़े निर्णायक की भूमिका में थे. इन्हें डीसी अरवा राजकमल, एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीअो व रेड क्रास के पदाधिकारियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मौके पर डिप्टी मेयर नीतू देवी, कोषाध्यक्ष प्रो रामनंदन सिंह, चिकित्सक डॉ आरएन प्रसाद, डॉ नीतू, रामनाथ शर्मा, पवन टमकोरिया, अशोक सर्राफ, शिव सर्राफ, नवीन पंडित, प्रतियोगिता की प्रभारी श्वेता शर्मा, रीता चौरसिया, नीतू सिंह, संगीता सुल्तानियां, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement