देवघर. एसबीआइ ज्ञानार्जन शाखा बरमसिया में कार्यरत जमशेदपुर अंतर्गत आदित्यपुर निवासी मृत्युंजया कुमारी के हाथ से बाइक सवार बदमाश सरेशाम मोबाइल छिनतई कर फरार हो गये. इस संबंध में मृत्युंजया ने अज्ञात तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के विरुद्ध नगर थाना में शिकायत दी है. जिक्र है कि शाम करीब 7:30 बजे वह कार्यालय से निकलकर आ रही थी.
उसी क्रम में बरमसिया एसबीआइ एटीएम के समीप पहुंची ही थी कि आरोपितों ने उसके हाथ से मोबाइल छिनतई कर ली और आगे की तरफ भाग निकले. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.