देवघर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राअों को कल्याण विभाग से दी जाने वाली छात्रवृत्ति व साइकिल नहीं मिल सका है. इस परिस्थिति में छात्र-छात्राएं स्कूल कार्यालय के चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. लाभ से वंचित छात्र-छात्राअों व उनके अभिभावकों ने डीसी को पत्र लिख कर छात्रवृति की राशि व साइकिल की मांग की है.
अपने पत्र में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016-2017 के दौरान दी जाने वाली राशि दूसरे विद्यालय को भेज दिये जाने की शिकायत की है. ऐसे में छात्र-छात्राअों को स्कूल में आवेदन देने के साथ प्रखंड कार्यालय से एनअोसी लाने की भी बात कही गयी है, जिससे छात्रों की समस्या खड़ी हो गयी है.