देवघर : स्कूल बस व बाइक की टक्कर में हुई सीआइएसएफ जवान सोनू कुमार साह के मौत के बाद उसके पिता कैलाश प्रसाद साह ने नगर थाना में दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में एसएन ट्रेवल्स दर्दमारा (जेएच 15 बी 1221) के चालक को आरोपित बनाया गया है. चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने और पुत्र सोनू की बाइक (जेएच 15 एल 9496) में सामने से धक्का मारने का आरोप लगाया गया है. इससे गंभीर रुप से जख्मी होकर घटनास्थल पर ही सोनू के मौत होने की बात कही गयी है. मामले में जिक्र है कि सोनू सीआइएसएफ असम में कार्यरत था. 17 अप्रैल को वह छुट्टी पर घर आया था.
घटना के पूर्व सुबह करीब 5:45 बजे सुंदरबांध झौसागढ़ी घर से वह बैजनाथपुर स्थित जमीन व घर पर जाने के लिए निकला. छह बजे सूचना मिली कि देवघर-दुमका मुख्य पथ पर स्कूल बस से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. परिजनों व मुहल्ले वासियों के साथ घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि सोनू स्कूल बस के आगे जख्मी हालत में पड़ा है. आसपास के लोगों ने बताया कि बैजनाथपुर की तरफ से देवघर आ रही उक्त पीले रंग की स्कूल बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते सामने से सोनू की बाइक में धक्का मारा
घटना में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी तथा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 272/17 भादवि की धारा 279, 337, 338, 304ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.