चितरा : चितरा कोलियरी स्थित वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर सीटू के तत्वावधान में गेट मीटिंग किया गया. जिसमें कोलियरी में कार्यरत कोयला मजदूरों ने हिस्सा लिया. इसीएल सुरक्षा बोर्ड के सदस्य जीके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर रही है. जिससे कोयला मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अबतक 10 वेजबोर्ड का समझौता नहीं किया गया है. जिससे मजदूरों को 10 वेजबोर्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सात से नौ जून तक दिल्ली में बैठक की जायेगी. अगर सरकार मजदूरों की मांगों को नहीं मानती है तो कभी भी हड़ताल की घोषणा हो सकती है.
मजदूरों को अधिकार नहीं मिला तो आंदोलन
चितरा : चितरा कोलियरी स्थित वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर सीटू के तत्वावधान में गेट मीटिंग किया गया. जिसमें कोलियरी में कार्यरत कोयला मजदूरों ने हिस्सा लिया. इसीएल सुरक्षा बोर्ड के सदस्य जीके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर रही है. जिससे कोयला मजदूरों के अधिकारों का हनन […]
सीटू के महामंत्री विवेक चौधरी, शाखा सचिव रामदेव सिंह समेत अन्य ने स्थानीय समस्याओं को लेकर कोयला मजदूरों को अवगत कराया. कहा कि चितरा कोलियरी में भी मजदूरों के साथ अन्याय किया जा रहा है. कोलियरी के विस्थापितों का पुनर्वास व मुआवजा का निदान नहीं किया जा रहा है. जिससे कोलियरी का विस्तार नहीं हो पा रहा है. धीरे धीरे मुनाफा भी काफी कम हो गया है. अगर इस पर विचार विमर्श नहीं किया गया तो कोलियरी पर संकट आ सकता है. इस मौके पर पूरण सिंह, दिनेश महतो, शिवचरण टुडू आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement