देवघर : शहर के अधिकांश बैंकों के एटीएम में राशि नहीं है. जिस कारण एटीएम से ग्राहकों को वापस लौटना पड़ रहा है. खाते में राशि रहने के बाद भी जरूरी काम के लिए ग्राहक पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. जिससे उनके चेहरे पर झल्लाहट साफ देखी जा रही है. बैंकों में भी पैसे निकालने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ रहा है जो ग्राहकों के िलए मुसीबत का सबब बन गया है.
हिंदी विद्यापीठ परिसर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में दो दिनों से लिंक फेल है. इस कारण दो दिनों से बैंक के उपभोक्ताअों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में उपभोक्ताअों ने डीसी को लिखित शिकायत दी है. मगर लिंक में कोई सुधार नहीं हुआ. लोग बैंक से संबंधित अपने कार्यों को निबटाये बगैर वापस लौटते रहे. इस संबंध में बैंक उपभोक्ता अजय द्वारी ने बताया कि सप्ताह में दो से तीन दिन बैंक का लिंक फेल रहता है.
इसके कारण उपभोक्ताअों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मगर बैंक प्रबंधन व स्थानीय पदाधिकारी की अोर से कोई सुधार नहीं हो रहा. उधर, सेंट्रल बैंक के पदाधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने आवश्यक काम से शहर से बाहर होने के कारण स्थिति की जानकारी न होने की बात कही.