28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकांश एटीएम में नहीं है राशि, ग्राहक परेशान

देवघर : शहर के अधिकांश बैंकों के एटीएम में राशि नहीं है. जिस कारण एटीएम से ग्राहकों को वापस लौटना पड़ रहा है. खाते में राशि रहने के बाद भी जरूरी काम के लिए ग्राहक पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. जिससे उनके चेहरे पर झल्लाहट साफ देखी जा रही है. बैंकों में भी पैसे […]

देवघर : शहर के अधिकांश बैंकों के एटीएम में राशि नहीं है. जिस कारण एटीएम से ग्राहकों को वापस लौटना पड़ रहा है. खाते में राशि रहने के बाद भी जरूरी काम के लिए ग्राहक पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. जिससे उनके चेहरे पर झल्लाहट साफ देखी जा रही है. बैंकों में भी पैसे निकालने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ रहा है जो ग्राहकों के िलए मुसीबत का सबब बन गया है.

हिंदी विद्यापीठ परिसर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में दो दिनों से लिंक फेल है. इस कारण दो दिनों से बैंक के उपभोक्ताअों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में उपभोक्ताअों ने डीसी को लिखित शिकायत दी है. मगर लिंक में कोई सुधार नहीं हुआ. लोग बैंक से संबंधित अपने कार्यों को निबटाये बगैर वापस लौटते रहे. इस संबंध में बैंक उपभोक्ता अजय द्वारी ने बताया कि सप्ताह में दो से तीन दिन बैंक का लिंक फेल रहता है.

इसके कारण उपभोक्ताअों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मगर बैंक प्रबंधन व स्थानीय पदाधिकारी की अोर से कोई सुधार नहीं हो रहा. उधर, सेंट्रल बैंक के पदाधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने आवश्यक काम से शहर से बाहर होने के कारण स्थिति की जानकारी न होने की बात कही.

साधना भवन स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक ने भी कैश की किल्लत को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि कैश की कमी है. एक दो दिनों में कैश आ जाने पर स्थिति सामान्य हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें