सारठ/चितरा : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को उच्च विद्यालय गोपीबांध, उवि बामनडीहा व खागा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सीएसआर के तहत बनने वाले चार कक्षा निर्माण, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय व सांस्कृतिक मंच निर्माण की आधारशिला रखी. छात्र छात्राओं के लिए झारखंड सरकार द्वारा 450 करोड़ की लागत से सभी विद्यालय में बेंच डेस्क दिया जा रहा है. आने वाले समय में 16 मध्य विद्यालयों को हाइस्कूल में परिणत किया जायेगा और सात हाइस्कूल बनवाये जायेंगेमौके पर चितरा कोलियरी के एरिया इंजीनियर गिरिजेश कुमार, संवेदक मुन्ना भोक्ता,
वरुण सिंह के अलावे प्रधानाचार्य जगतनंदन प्रसाद, पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मण मंडल, समिति के सदस्य हरिशंकर राय, प्रदीप मंडलए महेश मेहरिया, विष्णु मेहरिया, आचार्य पंचानन मंडल, विश्वजीत राय, शंकर रजवार, उदयशंकर राय, महेश्वर मंडल, आशीष महतो, शंकर राजवंशी, अशोक मंडल, पंकज मंडल, राजेश मंडल आदि थे. जबकि सारठ में प्रधानाध्यापक पवन कुमार सिन्हा, इसीएल अभियंता गिरिजेश कुमार, संवेदक राजेश साह, विष्णु राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयराम पोद्दार उर्फ देबू पोद्दार, वार्ड सदस्य बिल्टू झा, कारेलाल साह, बिमल राय, पिंटू वर्मा, शिक्षक सुमेश्वर झा, विंदेश्वरी सिंह, अवधेश वर्मा, संतोष कुमार दे, दिलीप झा, मो कदूस आदि थे.