जसीडीह : रेल पुलिस जसीडीह द्वारा सदर अस्पताल मेडिकल जांच कराने लाये पॉकेटमारी के आरोपित मुकलेश कुमार ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान वह राम मंदिर रोड निवासी एक फौजी के घर में घुस गया. छुट्टी में फौजी घर आया हुआ था. फरार आरोपित के हाथ में हथकड़ी रस्सा देख फौजी ने उसे दबोचा. तब तक पीछे से मुह्ल्लेवासी के साथ रेल पुलिस के एएसआइ पुलिसकर्मी भी पहुंचे. फौजी ने दबोचे आरोपित को जसीडीह रेल पुलिस के हवाले कर दिया. जसीडीह रेल थाना के एएसआइ भुदेव मंडल ने बताया कि मोबाइल चोरी के आरोप में मुकलेश को गुरुवार रात में ही पकड़ा गया था. मुकलेश बिहार अंतर्गत जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव का रहने वाला है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया था, जहां झटका देकर उसने भागने की कोशिश की. दबोचने वाले का नाम विनोद है, जो सिआइएसएफ में कार्यरत है
जसीडीह : भागने का प्रयास कर रहे पॉकेटमार को रेल पुलिस ने दबोचा
जसीडीह : रेल पुलिस जसीडीह द्वारा सदर अस्पताल मेडिकल जांच कराने लाये पॉकेटमारी के आरोपित मुकलेश कुमार ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान वह राम मंदिर रोड निवासी एक फौजी के घर में घुस गया. छुट्टी में फौजी घर आया हुआ था. फरार आरोपित के हाथ में हथकड़ी रस्सा देख फौजी ने उसे दबोचा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement