मधुपुर: क्षेत्र के कुशमिल गांव में दीपक राजहंस की अध्यक्षता में झारखंड लोकतांत्रिक मोरचा की बैठक हुई. इसमें संगठन मजबूती पर बल दिया गया. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि संताल परगना को विशेष पैकेज देने में सरकार रुचि नहीं दिखा रही है. मजबूरन पार्टी अलग राज्य गठन के लिए आंदोलन चलायेगी.
उन्होंने कहा कि झालोमो से ही इस क्षेत्र का विकास संभव है. अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस पार्टी से जुड़ने का आह्वान बैठक में किया गया. लगातार गांव-गांव का दौरा किया जा रहा है और जन सहयोग मिल रहा है. झालोमो एक शक्तिशाली पार्टी के रूप में उभर कर सामने आयेगी.
पंचायत अध्यक्षों का चुनाव 10 को
श्री वर्मा ने कहा कि 10 जून को कुशमिल गांव में ही पार्टी का सम्मेलन होगा. इसमें पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. साथ ही आंदोलन की रूप-रेखा भी तय होगी.
ये थे मौजूद
बैठक में रमेश चंद्र राजहंस, अरुण कुमार मिश्र, कांग्रेस वर्मा, गोपाल चंद्र राजहंस, विनोद कुमार झा, निर्मल चंद्र राजहंस, शिवशंकर राउत, प्रभू पासवान आदि मौजूद थे.