नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के पास रविवार को दिन के लगभग 11 बजे भवानीपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष सुदिन राम व एसआइ डीएस राय के नेतृत्व में एक बोलेरो से 84 बोतल विदेशी शराब जब्त की. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर गश्ती दल ने बोलेरो को खदेड़ कर पकड़ा.
इस दौरान चालक व उसपर सवार तस्कर एनएच किनारे मकई के खेत में फरार हो गया. चालक सह मालिक प्रशांत कुमार व सवार मन्नु यादव खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडिहा के हैं. दोनों की गाड़ी माह भर पहले भी पसराहा थाना में पकड़ी गयी थी. गश्ती दल में हवलदार जवाहर साह, सिपाही शंकर यादव, वीरेंद्र कुमार, जन्नत हुसैन, चालक सौरभ कुमार यादव शामिल थे.