27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला मानदेय, दुकानदार भी नहीं देते उधार

मधुपुर/सारठबाजार/ सारवां: मधुपुर थानांतर्गत कार्यरत चौकीदारों को पिछले पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. जिस कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. चौकीदार छतीस तुरी, दिलीप वर्मा, विभीषण हाजरा, मो जेनुल अंसारी, दामोदर तुरी, रिंकु तुरी, राजकुमार राय, अशोक तुरी आदि ने बताया कि उन्हें अंचल द्वारा मानदेय […]

मधुपुर/सारठबाजार/ सारवां: मधुपुर थानांतर्गत कार्यरत चौकीदारों को पिछले पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. जिस कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

चौकीदार छतीस तुरी, दिलीप वर्मा, विभीषण हाजरा, मो जेनुल अंसारी, दामोदर तुरी, रिंकु तुरी, राजकुमार राय, अशोक तुरी आदि ने बताया कि उन्हें अंचल द्वारा मानदेय का भुगतान किया जाता है. लेकिन पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण वे लोग महाजनों के चंगुल में फंस गये हैं. उन्होंने कहा कि अंचल क्षेत्र में कुल 57 चौकीदार कार्यरत है.

सारवां प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र चौकीदारों ने बताया कि उन लोगों को सात माह से मानदेय नहीं मिल पाया है ऐसे में होली का रंग फीका पड़ रहा है. दुकानदार भी उधार देने में हिचकिचाते हैं. लोगों ने अविलंब मानदेय भुगतान की मांग की है.

सारठ बाजार प्रतिनिधि के अनुसार,सारठ एवं चितरा थाना में कार्यरत 94 चौकीदार को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है. सारठ थाना क्षेत्र में 58 व चितरा थाना क्षेत्र में 36 चौकीदार कार्यरत हैं. इन्हें अब तक मानदेय नहीं मिलने के कारण अब लग रहा है इनकी होली फीकी ही रह जायेगी. चौकीदार पंचानंद दास, प्रसादी महतो, नरेश मिर्धा, रामदेव महतो, कारू नापित, कुंजलाल मिर्धा, इसराइल मियां, इशहाक मल्लिक, नारायण महतो आदि ने बताया कि समेत अन्य ने बताया कि अब तो दुकानदार भी राशन देने से कतराते हैं. वहीं महाजन के भी चंगुल में फंसते जा रहे हैं. इस बाबत सीओ अमित कुमार ने कहा कि आवंटन के अभाव में ही वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है़ आवंटन के लिए जिला को तीन-तीन बार लिखा गया है, होली से पहले भुगतान करने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें