उनके करीबी लोगों ने बताया कि घटना के पूर्व अधिवक्ता दिलीप अपनी कार से रिखिया गये थे और दुम्मा होकर वे वापस लौट रहे थे. लोगों का यह भी कहना था कि हर दिन दिलीप किसी न किसी को साथ लेकर जाता था, किंतु आज वे अकेले ही निकल गये थे. उधर मामले को लेकर मोहनपुर थाना की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
Advertisement
खिजुरिया मोड़ के पास यात्री बस ने कार को मारा धक्का, सड़क हादसे में आयकर के अधिवक्ता दिलीप दास की मौत
देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत देवघर-सुलतानगंज मुख्य पथ पर खिजुरिया मोड़ के समीप तेज गति से जा रही मगध रोडवेज नामक यात्री बस ने आयकर अधिवक्ता की वेगन-आर कार में सामने से जोरदार धक्का मार दिया. घटना में आयकर अधिवक्ता दिलीप दास (49) की मौके पर ही मौत हो गयी. दिलीप खुद कार चलाकर कांवरिया पथ दुम्मा […]
देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत देवघर-सुलतानगंज मुख्य पथ पर खिजुरिया मोड़ के समीप तेज गति से जा रही मगध रोडवेज नामक यात्री बस ने आयकर अधिवक्ता की वेगन-आर कार में सामने से जोरदार धक्का मार दिया. घटना में आयकर अधिवक्ता दिलीप दास (49) की मौके पर ही मौत हो गयी. दिलीप खुद कार चलाकर कांवरिया पथ दुम्मा की तरफ से वापस लौट रहे थे. घटना की सूचना पाकर नगर थाना गश्तीदल सहित मोहनपुर थाना की पुलिस व पीसीआर वैन तुरंत घटनास्थल पहुंचे. बस व कार की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.
अगला हिस्सा चिपटा होकर चिपक गया था. गाड़ी की स्टेयरिंग व ड्राइविंग सीट के बीच ही दिलीप फंसे रह गये थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दिलीप को बाहर निकालने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर गाड़ी के अगले हिस्से को काटकर दिलीप को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाते ही दिलीप के परिजन, करीबी व उसके चाहने वाले सैंकड़ों लोग घटनास्थल पहुंच गये. इससे घटनास्थल के समीप जाम की स्थिति बन गयी थी. गाड़ी से दिलीप को बाहर निकालकर सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. दिलीप दास शहर के चर्चित आयकर अधिवक्ता थे. घटना की जानकारी जैसे-जैसे उनके मित्र, शुभचिंतकों व करीबियों को हुई, वैसे-वैसे अस्पताल परिसर में भी काफी भीड़ जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement