देवघर कॉलेज में अभ्यर्थियों का प्रवेश मार्ग जटाही मोड़ के जरिये होगा. इस रैली में संताल परगना के सभी छह जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. अभ्यर्थियों को सुविधा देने के लिए ट्रांसपोर्टर व होटल संचालक के साथ शुक्रवार को बैठक होगी.
बैठक में संताल परगना के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों से सस्ते बस व होटल किराये में रियायत देने की अपील की जायेगी. डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि संताल के सभी जिलों में होर्डिंग-बैनर लगाकर रैली का प्रचार-प्रसार किया जाये. बैठक में डीडीसी जनमेजय ठाकुर, प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय आदि थे.