देवघर: सूबे के पर्यटन निदेशक बाघमारे प्रसाद कृष्णा बुधवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन क्यू कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए कंपनी के अधिकारियों को काम की रिपोर्ट शाम तक अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही. इस दौरान कंपनी के कनीय अभियंता केशव झा ने […]
देवघर: सूबे के पर्यटन निदेशक बाघमारे प्रसाद कृष्णा बुधवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन क्यू कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए कंपनी के अधिकारियों को काम की रिपोर्ट शाम तक अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही.
इस दौरान कंपनी के कनीय अभियंता केशव झा ने पर्यटन निदेशक को बताया कि 15 जून तक फुट ओवरब्रीज को भी कॉम्प्लेक्स से जोड़ कर कार्यों को पूरा करते हुए प्रथम तल के उपयोग के लिए भवन को हेंडओवर कर दिया जायेगा.
इसके बाद आम दिनों में भी भक्तों को मानसरोवर के अंतिम छोर हनुमान मंदिर से कतारबद्ध होकर क्यू कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करते हुए मंदिर तक जाना होगा. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुधीर गुप्ता भी थे. इससे पहले पर्यटन निदेशक बाबा मंदिर पहुंचे तथा बाबा बैद्यनाथ की पूजा- अर्चना की.