देवघर: पारा शिक्षकों के जनवरी एवं फरवरी माह के मानदेय भुगतान के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय द्वारा सोमवार को 3.29 करोड़ रिलीज किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में 4775 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. बकाया मानदेय भुगतान के लिए तत्काल राशि रिलीज कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रखंड के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जहां कहीं पहले से राशि उपलब्ध है उसका भी मानदेय भुगतान के लिए इस्तेमाल करें.
उन्होंने कहा की कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को आठ-आठ लाख रुपये रिलीज किया गया है. विद्यालय की छात्रओं के आवासन एवं भोजनादि में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.