देवघर : देवघर के कलाकारों ने कॉर्निक संस्था में विश्व कला दिवस मनाया. रांची के कलाकार कुणाल शर्मा व शुभा शर्मा की मौजूदगी में कॉर्निक के सचिव पवन राय ने लिओनार्दो दा विंची की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सचिव ने विश्व कला दिवस की महत्ता के बारे में बताया.
देवघर के कलाकारों के द्वारा देवघर विजुअल आर्टिस्ट गिल्ड की स्थापना की गयी है. इसके संचालन का दायित्व सुनील अग्रवाल को दिया गया. कार्यक्रम में प्रतीक खोवाला, नरेंद्र पंजियारा, पिनाकी चक्रवर्ती, नुपूर कुमारी, उमेश कुमार, सुमन कुमार, उमेश कुमार रमाणी मौजूद थे.