23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर चौक पर लगी बाबा साहेब की कांस्य की प्रतिमा

देवघर : बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर आंबेडकर चौक में आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति की अोर से समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद निशिकांत दुबे, विधायक बादल, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, डिप्टी मेयर नीतू देवी, डीसी अरवा राजकमल, एसपी समेत अन्य […]

देवघर : बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर आंबेडकर चौक में आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति की अोर से समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद निशिकांत दुबे, विधायक बादल, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, डिप्टी मेयर नीतू देवी, डीसी अरवा राजकमल, एसपी समेत अन्य ने बाबा साहेब की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद अतिथियों ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुस्तकालय सह ई-लाइब्रेरी का उदघाटन किया.

सांसद ने कहा कि आज साधारण व्यक्ति सांसद, विधायक या बड़ा अफसर बन रहा है, तो इसका श्रेय संविधान निर्माता बाबा साहेब को जाता है. स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण हो रहा है, इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाअों का सम्मान बढ़ा है. इस अभियान को बाबा साहेब के आदर्शों से ही आत्मसात किया गया है.

लाइब्रेरी की शुरुआत होने से देवघर में सामाजिक समरसता बढ़ेगी. सांसद ने पुस्तकालय के दो मंजिले भवन का निर्माण सांसद फंड से कराने की घोषणा की. जरमुंडी विधायक बादल ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर न सिर्फ भारत देश में आदर्श हैं बल्कि अमेरिका में भी कांस्य प्रतिमा की स्थापित की गयी है.

आज समय है बाबा साहेब के विचार व स्वभाव को आत्मसात करने का. पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा बाबा साहेब भारत देश के लोकतंत्र की बुनियाद रखने वाले बड़े आर्किटेक्ट हैं. संविधान में विभिन्न देशों के कानून को समाहित करने की दक्षता उनके चिंतन स्तर को दर्शाता है. पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि असामजिक तत्वों ने कई दफा बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांस्य प्रतिमा की स्थापना से लेकर लाइब्रेरी की शुरुआत बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम में डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, रामनाथ शरण आदि ने भी विचार रखे. समारोह में पुस्तकालय संचालन समिति ने एसडीअो सुधीर गुप्ता को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, एसडीपीअो दीपक पांडेय, सीअो शैलेश कुमार, बीडीअो रजनीश कुमार, रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन अरूण गुटगुटिया, पार्षद रीता चौरसिया, शैलजा देवी, डॉ डी तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय समेत समिति के रामदेव दास, नंदलाल पंडित आदि मौजूद थे. एडीएम दशरथ दास ने धन्यवाद ज्ञापन व मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें