सांसद ने कहा कि आज साधारण व्यक्ति सांसद, विधायक या बड़ा अफसर बन रहा है, तो इसका श्रेय संविधान निर्माता बाबा साहेब को जाता है. स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण हो रहा है, इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाअों का सम्मान बढ़ा है. इस अभियान को बाबा साहेब के आदर्शों से ही आत्मसात किया गया है.
आज समय है बाबा साहेब के विचार व स्वभाव को आत्मसात करने का. पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा बाबा साहेब भारत देश के लोकतंत्र की बुनियाद रखने वाले बड़े आर्किटेक्ट हैं. संविधान में विभिन्न देशों के कानून को समाहित करने की दक्षता उनके चिंतन स्तर को दर्शाता है. पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि असामजिक तत्वों ने कई दफा बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
कांस्य प्रतिमा की स्थापना से लेकर लाइब्रेरी की शुरुआत बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम में डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, रामनाथ शरण आदि ने भी विचार रखे. समारोह में पुस्तकालय संचालन समिति ने एसडीअो सुधीर गुप्ता को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, एसडीपीअो दीपक पांडेय, सीअो शैलेश कुमार, बीडीअो रजनीश कुमार, रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन अरूण गुटगुटिया, पार्षद रीता चौरसिया, शैलजा देवी, डॉ डी तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय समेत समिति के रामदेव दास, नंदलाल पंडित आदि मौजूद थे. एडीएम दशरथ दास ने धन्यवाद ज्ञापन व मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन ने किया.