23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा में भाजपा को हरा साइमन जीते

विधानसभा उपचुनाव अभेद्य रहा झामुमो का किला देवघर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के हेमलाल मुर्मू को 12900 वोट से पराजित कर दिया. इस चुनाव में झामुमो को 65551 वोट मिले, जबकि भाजपा को 52651 वोट प्राप्त हुए.9208 वोट के साथ झाविमो तीसरे नंबर पर रहा. […]

विधानसभा उपचुनाव

अभेद्य रहा झामुमो का किला
देवघर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के हेमलाल मुर्मू को 12900 वोट से पराजित कर दिया. इस चुनाव में झामुमो को 65551 वोट मिले, जबकि भाजपा को 52651 वोट प्राप्त हुए.9208 वोट के साथ झाविमो तीसरे नंबर पर रहा.
लिट्टीपाड़ा में बढ़ा भाजपा का वोट प्रतिशत: लिट्टीपाड़ा चुनाव में पहली बार भाजपा ने 50 हजार का आंकड़ा पार किया है. इस चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. पार्टी को 2014 के चुनाव में 42111 वोट मिले थे. उस चुनाव में साइमन मरांडी भाजपा से चुनाव लड़े थे, जबकि झामुमो से डॉ अनिल मुरमू प्रत्याशी थे, जिन्हें 67194 वोट मिला था और वे चुनाव जीते थे. 2014 के चुनाव की बात करें तो लिट्टीपाड़ा में भाजपा को 29.48% वोट मिले, जबकि झामुमो ने 47.04% वोट प्राप्त किया. 2017 के उप चुनाव में भाजपा के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ. पार्टी को 37.26 % वोट मिले, जबकि झामुमो के वोट प्रतिशत में एक प्रतिशत की कमी आयी है. झामुमो को 46.39% वोट प्राप्त हुआ. जीत का औसत देखें तो 2014 में झामुमो को 17.56% वोट से जीत मिली थी, वहीं 2017 में मात्र 09.13% वोट से ही जीत मिली है. यानी चुनाव झामुमो ने जीता है लेकिन भाजपा का ग्राफ बढ़ा है.
सात राउंड में ही भाजपा को मिला अधिक वोट : मतगणना शुरू होने से लेकर 20वें राउंड तक झामुमो का पलड़ा भारी रहा. सात राउंड में ही भाजपा ने झामुमो पर बढ़त बनायी थी. भाजपा 13वें राउंड में 2198 वोट से आगे थी लेकिन ओवरअॉल वोट में झामुमो से कभी भी आगे नहीं हो पायी है. हर राउंड में झामुमो आगे रहा.
बढ़त देख पहुंचे स्टीफन : अच्छी बढ़त सुनने के बाद झामुमो नेता स्टीफन मरांडी मतगणना स्थल पर पहुंचे. जीत की घोषणा के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
झामुमो को 65551 वोट मिले, 12900 वोटों से हारी भाजपा
भाजपा प्रत्याशी हेमलाल को मिला 52651 वोट
भाजपा का लिट्टीपाड़ा में वोट प्रतिशत बढ़ा, पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया
20 राउंड तक चली गिनती
शुरू से ही मतगणना स्थल पर डटे रहे साइमन
13 राउंड के बाद पहुंचे स्टीफन मरांडी
भाजपा को 37.26 % वोट मिले, जबकि झामुमो को 46.39% वोट मिले
मात्र 09.13% वोट से मिली है जीत
झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
हार के बावजूद भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा
राउंड वाइज किसको कितने मत मिले
राउंड भाजपा झामुमो
1. 2136 3704
2. 2467 2008
3. 2629 2552
4. 2182 3503
5. 2429 4080
6. 2441 3336
7. 3182 3721
8. 3505 3096
9. 2080 4709
10. 3432 3169
11. 2837 4391
12. 3467 3451
13. 4414 2216
14. 3393 2521
15. 3095 2934
16. 1992 3615
17. 1704 3606
18. 2500 3410
19. 1472 3978
20. 1294 1551
कुल 52651 65551
लिट्टीपाड़ा को विकसित क्षेत्र में शामिल करके रहेंगे : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव जीतने पर झामुमो को बधाई दी है. उन्होंने लिट्टीपाड़ा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया है. श्री दास ने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. चुनाव परिणाम जो भी हो, सरकार लिट्टीपाड़ा समेत पूरे संताल के विकास के लिए वचनबद्ध है. देश के सबसे पिछड़े इलाकों में शामिल लिट्टीपाड़ा को विकसित क्षेत्र में शामिल करके रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें