सारठ. विराट हिंदू समागम में आरएसएस प्रमुख डॉ भागवत ने कहा
Advertisement
सबको जोड़ने वाली शक्ति है हिंदुत्व
सारठ. विराट हिंदू समागम में आरएसएस प्रमुख डॉ भागवत ने कहा देवघर : सारठ के कुमराबांदी मैदान में विराट हिंदू समागम में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं के पास सत्य है और शक्ति हमेशा शील के साथ होती है. इसलिए सबको साथ जोड़ने वाली शक्ति हिंदुत्व ही है. […]
देवघर : सारठ के कुमराबांदी मैदान में विराट हिंदू समागम में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं के पास सत्य है और शक्ति हमेशा शील के साथ होती है. इसलिए सबको साथ जोड़ने वाली शक्ति हिंदुत्व ही है. हम सनातन धर्म के लोग सभी देश और विश्व का कल्याण चाहने वाले लोग हैं. इसलिए ऐसी शक्ति खड़ी करनी होगी कि कोई भी बड़ी शक्ति हमसे टकराये नहीं. डॉ भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म सभी का समान रूप से आदर करता है. हां किसी से डरना भी नहीं चाहिए. इसलिए हिंदुओं की ये आदत होनी चाहिए ‘न भय खाओ, न भय दिखाओ’.
जहां राम का जन्म हुआ, मंदिर वहीं बनायेंगे : डॉ भागवत ने कहा : राम मंदिर हम वहीं चाहते है जहां भगवान राम का जन्म हुआ था. हम अरब या वाशिंगटन या दूसरी जगह पर तो भगवान राम का मंदिर नहीं बनाना चाहते. तो इसके लिए हम लोगों को लड़ना क्यों पड़ रहा है. राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ कोई मतपंथ नहीं खड़ा है. इस्लाम या ईसाइयत की मनाही नहीं है, बल्कि उनके नाम पर चलने वाली राजनीति, कट्टरपंथ, गुंडागर्दी करने वाले लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं.
सबको जोड़नेवाली…
विश्व गुरु हिंदुओं का हिंदुस्तान होगा : उन्होंने कहा : देश दुनिया के कल्याण के लिए अपने अहंकार, स्वार्थ को छोड़ना होगा. मंगलकारी दुनिया का संकल्प लेकर हमें मजबूती के साथ खड़े होना होगा. तभी कोई भी शक्ति हमसे टकराने की हिम्मत नहीं जुटा पायेगी. ये कोई राम मंदिर बनाने की बात नहीं या गो-हत्या रोकने की बात नहीं है बल्कि मानवता के मूल्यकारी दुनिया को दिखाने वाले सनातन धर्म को लेकर सारी दुनिया अपने पूजा पाठ, इबादत को भजायेगी. सभी एक दूसरे को स्वीकार करेंगे. सब लोग कहेंगे कि सुखी और सुंदर दुनिया का जो निर्माता है वहीं विश्व गुरु होगा और वह गुरु हिंदुओं का हिंदुस्तान होगा.
धीरे-धीरे कट्टरपंथ को उखाड़ फेंका जायेगा : डॉ भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय मुसलिम मंच बहुत काम कर रहा है, लेकिन उनके प्रयास तभी सफल होंगे जब दुनिया देखेगी कि ऐसे प्रयासों के पीछे मंच के साथ हिंदुत्व की शक्ति खड़ी है. तब धीरे-धीरे विश्व से कट्टरपंथ को उखाड़ कर दूर फेंक दिया जायेगा. उन्होंने कहा : हम दुनिया में ऐसी क्रांति चाहते हैं. हम किसी को मिटाना नहीं चाहते, सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. ‘सबको स्वीकारो, सबको बढ़ओ’ यही हिंदुत्व है यही सनातन धर्म है.
कलियुग में धर्म एक पैर पर खड़ा है : आरएसएस प्रमुख ने कहा : तब के युग में धर्म चार पैर पर खड़ा था : सत्य, करुणा, शील व तपस्या. सतयुग में तपस्या खत्म, त्रेता में शील खत्म हुआ और द्वापर में करुणा. यानी तीन पैर टूट गये. इसलिए कलियुग में धर्म एक पैर पर खड़ा है और वह है सत्य. डॉ भागवत ने कहा : भारत हिंदुओं का देश है इसलिए यहां अलग-अलग पथ के लोग बेखौफ आ सकते हैं. तब इन दो आध्यात्मिक बातों पर दुनिया चलती थी : ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’ और ‘पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय’.
राजनीतिक स्वार्थ के लिए मतांतरण
डॉ भागवत ने कहा : हिंदुओं में कोई मतांतरण नहीं है, बल्कि मतांतरण तो हमारे यहां तब आया जब बाहर से आने वाले लोगों ने अपनी-अपनी उपासना पद्धति का उपयोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए करने लगे. नहीं तो कोई व्यक्ति भला अपनी पूजा बदलता है? उन्होंने कहा कि मतांतरण आध्यात्मिक रास्ता नहीं बदलता है. मतांतरण राजनीतिक समूहों का दल बढ़ाने की चाल है. उन्होंने कहा कि हिंदू तो कहीं भी जाकर मत्था टेकता है. हिंदू किसी धर्म की तौहीन नहीं करते. हिंदू की उदारता को, उसके भोलेपन को उनकी दुर्बलता समझकर लाभ लेने के लिए ईसा मसीह के नाम पर मिशनरी आती है, ये आपकी पूजा नहीं आपकी मान्यता को बदल देती है. डॉ भागवत ने इसाई मशीनरियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप यहां इसाईयत नहीं चर्चियत लाते हो. इस अवसर पर उन्होंने रामायण और महाभारत के कई प्रसंगों को सुनाकर हिंदुत्व को समझाने और हिंदुओं को जगाने का प्रयास किया.
समागम की अध्यक्षता जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने की. इस अवसर पर साध्वी प्राची, समागम के संयोजक उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज, राष्ट्रीय मुसलिम मंच के संयोजक डॉ आफजल और मुस्तफा खान ने संबोधित किया. इस अवसर पर आगत सभी अतिथियों का मंत्री रणधीर सिंह ने स्वागत किया. कार्यक्रम का आयोजन धर्म संस्कृति रक्षा समिति झारखंड की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रम मंत्री राज पलिवार, मंत्री डा लुइस मरांडी, आरएसएस के प्रांत प्रचारक रविजी, क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त, अपर्णासेन गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
पूरी दुनिया में हिंदुत्व को एक बड़ी शक्ति बनानी है
पहले धर्म के चार पैर थे-सत्य, करुणा, शील व तपस्या
धर्म के तीन पैर टूट चुके हैं, कलियुग में धर्म सत्य रुपी पैर पर खड़ा है, ये टूटा तो प्रलय आयेगा
हिंदुओं के पास सत्य है, शक्ति हमेशा शील के साथ होती है
देवघर जिले के सारठ प्रखंड अतर्गत कुमराबांदी मैदान में हुआ कार्यक्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement