हादसा. हाइटेंशन तार की चपेट में आने से लगी आग
Advertisement
सड़क पर धू-धू कर जल गया बीड़ी पत्ता लदा ट्रक
हादसा. हाइटेंशन तार की चपेट में आने से लगी आग छत्तीसगढ़ से चकाई के रास्ते से पश्चिम बंगाल जा रहा था ट्रक जसीडीह : थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ स्थित वायरलेस के समीप बीड़ी पत्ता लदे ट्रक में अचानक आग लग गयी. इससे पूरा ट्रक समेत उसमें लदा बीड़ी पत्ता जल कर राख हाे गया. […]
छत्तीसगढ़ से चकाई के रास्ते से पश्चिम बंगाल जा रहा था ट्रक
जसीडीह : थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ स्थित वायरलेस के समीप बीड़ी पत्ता लदे ट्रक में अचानक आग लग गयी. इससे पूरा ट्रक समेत उसमें लदा बीड़ी पत्ता जल कर राख हाे गया. इससे लाखों की क्षति पहुंची है. जानकारी के अनुसार, ट्रक (सीजी 15एच 5907) बीड़ी पत्ता लाद कर छत्तीसगढ़ से चकाई के रास्ते से पश्चिम बंगाल जा रहा था. इसी दौरान खोरीपानन गांव के समीप वाहन को साइड देने के क्रम में ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे ट्रक में आग लग गयी,
लेकिन इसकी जानकारी चालक को नहीं लग पायी. इस दौरान अंधरीगादर के समीप जसीडीह पुलिस के गश्ती दल की नजर ट्रक पर पड़ी तो उन्होंने ट्रक को ओवरटेक कर वायरलेस के समीप रोका. तब तक आग ट्रक में फैल चुकी थी. घटना को लेकर जसीडीह पुलिस के एएसआई संजय उरांव ने इसकी जानकारी अग्निशामक दस्ते को दी. घटना के कुछ देर बाद अग्निशामक के दो दलों के पहुंचने के पूर्व ही ट्रक जलकर राख हो चुका था. बीच सड़क पर ट्रक में आग लगने से दोनों ओर से वाहनों का आवागमन काफी देर तक बंद रहा. जानकारी हो कि दो साल पहले भी इस प्रकार की घटना घट चुकी है, लेकिन बिजली विभाग का ध्यान इस ओर नहीं गया है. वहीं पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृति से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement