हादसा. तेज चक्रवाती तूफान को नहीं झेल पाया पंडाल, चार की स्थिति गंभीर
Advertisement
सारठ में पंडाल गिरा, तीन दर्जन घायल
हादसा. तेज चक्रवाती तूफान को नहीं झेल पाया पंडाल, चार की स्थिति गंभीर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपनी देखरेख में घायलों का कराया इलाज श्रम मंत्री राज पलिवार भी घायलों का लिया हालचाल सारठ : कुम्हराबांधी में चल रहे रामकथा के छठे दिन तेज चक्रवाती तूफान में सत्संग का पंडाल गिर गया. हादसे में […]
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपनी देखरेख में घायलों का कराया इलाज
श्रम मंत्री राज पलिवार भी घायलों का लिया हालचाल
सारठ : कुम्हराबांधी में चल रहे रामकथा के छठे दिन तेज चक्रवाती तूफान में सत्संग का पंडाल गिर गया. हादसे में लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. पंडाल एकाएक गिरने से कई लोग दब गये जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला. बच्ची की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी लाया गया. जहां उनकी जांच की गयी. गंभीर रूप से घायल बच्ची समेत दो दर्जन घायलों को देवघर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह, श्रम मंत्री राज पालिवार,
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी एनडी राय आदि पहुंचे व घायलों का हालचाल जाना. शनिवार की शाम लगभग चार बजे तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. पानी पंडाल में आने लगा. आंधी के कारण ऊपर लगा पंखा व लाइट गिरने लगा. जिससे अफरातफरी मच गयी. पंडाल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को देवघर भेज कर कृषि मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे. एक अन्य 10 साल के बच्चे को रांची रेफर कर दिया गया. श्रम मंत्री ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली व सीएचसी पहुंच कर घायलों से मिले. उन्होंने भी घटना पर दुख जताया. चिकित्सक डा बिधु विबोध की देखरेख में घायलों का इलाज किया गया. राजद नेता सुरेंद्र रवानी ने भी कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण यह घटना हुई है. घटना के बाद विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से पंडाल में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. शेखर कुमार सिंह, गगन दीपक, गजाधर रवानी, दिलीप रवानी, विकास रवानी, रणवीर सिंह, चंदन राय, गौतम कुमार राय, दिलीप राय, प्रवीण राय आदि थे.
ये हुए घायल
श्रवण कुमार (10), अनिल पंडित, नरेश पंडित (90), दिलीप कुमार राय, मोहन प्रसाद यादव, रूपेश कुमार राय, संतोष कुमार राय(20), कामदेव प्रसाद राय (55), पद्म देवी (40), भरत रवानी(60), मणीकांत नापीत (30), रामानंद प्रसाद राय 32, छत्रधारी मंडल 65, दुखन नापित 50, एसी राय 55, रीता देवी 50, मोहन प्रसाद राय 38, अंजना देवी 19, गुलशन कुमार 15, सूरज कुमार 13, ब्यास प्रसाद राय 50, सुदन रजवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement